हीरानगर में 2024 से पहले बनकर तैयार होगा अंतरराष्ट्रीय स्पो‌र्ट्स स्टेडियम

राकेश शर्मा कठुआ जिले में खेल के क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी महत्वाकांक्षी परियोजना ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 11:54 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 11:54 PM (IST)
हीरानगर में 2024 से पहले बनकर तैयार होगा अंतरराष्ट्रीय स्पो‌र्ट्स स्टेडियम
हीरानगर में 2024 से पहले बनकर तैयार होगा अंतरराष्ट्रीय स्पो‌र्ट्स स्टेडियम

राकेश शर्मा, कठुआ: जिले में खेल के क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी महत्वाकांक्षी परियोजना हीरानगर में अरुण जेटली अंतरराष्ट्रीय स्पो‌र्ट्स स्टेडियम के निर्माण की शुरूआत होने की उम्मीद जगी है। गत वर्ष मंजूर हुए स्टेडियम के निर्माण में शुरू होने में आ रही सबसे बड़ी अड़चन हीरानगर राजस्व विभाग द्वारा भूमि दस्तावेज को पूरी तरह से क्लीयरेंस न देने के मामले का संज्ञान लेते हुए रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने खुद प्रस्तावित परियोजना स्थल का दौरा कर जायजा लिया और जिला प्रशासन को जल्द सारी अड़चने दूर करने के निर्देश दिए। इसके अलावा निर्माणस्थल में राइट टू फेयर कंपनसेशन एक्ट लागू होने से भी अब सभी अड़चने दूर हो गई है। इसके चलते स्थानीय खेल प्रेमियों के लिए इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी खेल परियोजना का सपना साकार होने की उम्मीद जग गई है।

केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह जो खुद इस स्टेडियम के निर्माण में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। इसी के चलते छह माह से आनलाइन उद्घाटन के बाद निर्माण कार्य शुरू न होने का उन्होंने संज्ञान लिया और वहां जाकर आ रही अड़चन को जल्द दूर करने के निर्देश जारी किए है। अब दस्तावेजी अड़चन जल्द दूर होते ही स्टेडियम के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी होगी। उसके बाद निर्माण शुरू हो जाएगा। स्पो‌र्ट्स काउंसिल द्वारा स्टेडयिम का निर्माण कराया जाएगा। जिले के युवाओं के लिए खेल प्रतिस्पर्धाओं में अपना भविष्य चमकाने के लिए बड़ा अवसर मिलने जा रहा है। जिले के इतिहास में खेल की अब तक की ये केंद्र की सबसे बड़ी सौगात होगी। अभी जिला मुख्यालय पर ही एक स्पो‌र्ट्स स्टेडियम की सुविधा है, जहां पर अब हर साल उत्तर भारत स्तर की शहीद पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता होती है, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट के खिलाड़ी भी विभिन्न टीमों के लिए खेलने आते हैं। बाक्स-----

उत्तर भारत का होगा पहला मल्टी स्पोटर्स कांप्लेक्स

कठुआ: उत्तर भारत का ये पहला मल्टी स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स होगा, जहां पर कई खेलों की प्रतिस्पर्धाएं कराने की सुविधा मुहैया होगी। इसका आकार मुंबई के बानखेड़े स्टेडियम की तर्ज के जैसा होगा। इसमें क्रिकेट, स्वीमिग पूल, फुटबाल, वॉलीबाल, हॉकी, बैडमिटन, बास्केट बाल, एथलेटिक्स सहित अन्य खेलों की सुविधा होगी। कांप्लेक्स में इंडोर स्टेडयिम भी होगा, जहां पर भी कई खेलों की सुविधा रहेगी। स्टेडियम का निर्माण पूरा करने के लिए वर्ष 2024 का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि, केंद्रीय मंत्री ने 2023 में पूरा करने के निर्देश दिए है। निर्माण के लिए केंद्र ने पहले घोषणा के समय 58 करोड़ मंजूर किए थे, लेकिन अब राशि को बढ़ाकर 80 करोड़ कर दिया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मुहैया करवाई जा सके। बाक्स---

केद्रीय मंत्री के नाम पर स्टेडियम हीरानगर में ऐसे बना था प्रस्ताव

कठुआ: पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली हीरानगर के दमाद थे। वे यहां के सांसद व पूर्व वित्त मंत्री रहे कांग्रेस के कदावर नेता स्वर्गीय गिरधारी लाल डोगरा की बड़ी बेटी संगीता जेटली से शादी की थी। हीरानगर के भैइया गांव के रहने वाले स्व. गिरधारी लाल डोगरा दो बार जम्मू और ऊधमपुर से कांग्रेस के सांसद चुनने से पहले प्रदेश में 27 साल तक प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री रह चुके थे। स्थानीय हीरानगर निवासी एवं म्यूनिसिपल कमेटी के चेयरमैन विजय शर्मा ने बताया कि गत वर्ष जब केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह हीरानगर के कटल गांव में दौरे पर आए थे, उस समय अरुण जेटली कुछ दिन पहले ही स्वर्ग सिधारे थे, जिसके चलते उन्होंने उनकी याद में कुछ यादगारी स्थल बनाने की इच्छा जताई तो उन्होंने उस समय उन्हें हीरानगर में उनके नाम का स्टेडियम बनाने का सुझाव दिया, क्योंकि वे हीरानगर के दामाद थे। उसी समय केंद्रीय मंत्री ने उनके सुझाव को गंभीरता से लेते हुए प्रस्ताव बनाकर दिल्ली भेजने को कहा। जगह उपलब्ध होने पर प्रस्ताव बनाकर दिल्ली भेजा गया और उसी समय मंजूरी मिल गई।

chat bot
आपका साथी