तहसील कर्मियों की मिलीभगत से प्रमाण पत्र बनाने की 50 फाइलें जब्त

संवाद सहयोगी बिलावर सरकारी दफ्तरों में काम करवाने के नाम पर लोगों को ठगने वाले एजेंटों की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Nov 2020 06:29 PM (IST) Updated:Fri, 13 Nov 2020 06:29 PM (IST)
तहसील कर्मियों की मिलीभगत से प्रमाण पत्र बनाने की 50 फाइलें जब्त
तहसील कर्मियों की मिलीभगत से प्रमाण पत्र बनाने की 50 फाइलें जब्त

संवाद सहयोगी, बिलावर : सरकारी दफ्तरों में काम करवाने के नाम पर लोगों को ठगने वाले एजेंटों की लगातार मिल रही शिकायतों पर तहसीलदार बिलावर पंकज शर्मा ने कार्रवाई की। तहसील मुख्यालय के बाहर फोटोस्टेट, अर्जी नवीस, स्टाप वेंडर की दुकानों का औचक निरीक्षण करते हुए 50 फाइलों को जब्त कर लिया जो कि लोगों से प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर दुकानों पर जमा की गई थी।

तहसीलदार पंकज शर्मा ने शुक्रवार को राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ तहसील मुख्यालय के बाहर स्टेशनरी, फोटोस्टेट, स्टाप वेंडर की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। यहा राजस्व विभाग की टीम को छापेमारी के दौरान 50 के करीब डोमिसाइल व अन्य प्रमाण पत्रों की तैयार की गई फाइलें मिलीं। यह एजेंट राजस्व विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से तहसील मुख्यालय से सíटफिकेट बनवाते थे और लोगों से सíटफिकेट बनाने के नाम पर मोटे पैसे ऐंठते थे। यह एजेंट बिलावर तहसील मुख्यालय के बाहर गरीब जनता को लूटने का काम कर रहे थे।

तहसीलदार ने बताया कि उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि तहसील मुख्यालय के बाहर के दुकानदार लोगों से तहसील के अंदर काम करवाने के नाम पर मोटे पैसे ऐंठे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसमें तहसील के कुछ कर्मचारियों की भी मिलीभगत की शिकायतें उन्हें मिली हैं। इसीलिए उन्होंने स्टेशनरी और अन्य दुकानों पर औचक छापेमारी कर फाइलों को बरामद किया है, जो कि अभी तहसील कार्यालय में बनाई जानी थीं। उन्होंने कहा कि इस बात की भी जाच कर रहे हैं कि तहसील मुख्यालय में कौन-कौन कर्मचारी एजेंटों के साथ मिलीभगत कर ऐसे काम कर रहे हैं। जाच के दौरान दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। तहसीलदार द्वारा तहसील में सक्रिय एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई करने की लोग सराहना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि तहसील मुख्यालय के कर्मचारी एजेंटों के माध्यम से लोगों को लूटने का काम कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी