शिविर लगाकर कोरोना से बचाव की दी जानकारी

संवाद सहयोगी कठुआ शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए आयुष विभाग ने गाव कररोह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 12:58 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:16 AM (IST)
शिविर लगाकर कोरोना से बचाव की दी जानकारी
शिविर लगाकर कोरोना से बचाव की दी जानकारी

संवाद सहयोगी, कठुआ: शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए आयुष विभाग ने गाव कररोह में दवाइयां निशुल्क वितरित की। इस दौरान महामारी से बचाव की जानकारी ग्रामीणों को दी। बताया कि अपने घरों में ही रहकर प्रकाश लें और जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलें। शिविर में डॉ. बोध पॉल, राजेश बसोत्रा, अमरजीत सिंह और करतार चंद ने कहा कि हाथ धोना, शारीरिक दूरी बनाए रखना, व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखना बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि तुलसी, सुंठी, आवला, दालचीनी, गिलोय, दशमूल की अश्वगंधा शतावरी जड़ी-बूटियों जैसी आयुष हर्बल दवाओं का बेहतर इस्तेमाल लोगों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

chat bot
आपका साथी