जनसंख्या दिवस पर परिवार कल्याण कार्यक्रमों की दी जानकारी

संवाद सहयोगी बसोहली उप जिला अस्पताल के प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग की ओर से विश्व जनसंख्या दि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 12:41 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:20 AM (IST)
जनसंख्या दिवस पर परिवार कल्याण कार्यक्रमों की दी जानकारी
जनसंख्या दिवस पर परिवार कल्याण कार्यक्रमों की दी जानकारी

संवाद सहयोगी, बसोहली : उप जिला अस्पताल के प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग की ओर से विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बीएमओ बसोहली अनु राधा केरनी ने ब्लॉक के स्वास्थ्य कर्मियों, आशा वर्कर, फीमेल मल्टीपरपज वर्कर, स्वास्थ्य कर्मियों को परिवार कल्याण कार्यक्रमों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जनसंख्या को नियंत्रण रखना बहुत जरूरी है। क्षेत्र के लोगों को छोटे परिवार के लाभ बताएं और उन्हें छोटे परिवार के लिए जो सुविधा स्वास्थ्य विभाग प्रदान कर रहा है, उसके बारे में बताएं। उन्हें बताएं कि सभी सुविधाएं स्वास्थ्य विभाग निशुल्क प्रदान करता है। कई प्रकार के उपायों से बच्चों के बीच दूरी रखी जा सकती है। परिवार को छोटा रखा जा सकता है अगर लोग चाहें तो विभाग पूरी सुविधाएं उन्हें प्रदान कर सकता है। इस अवसर पर बीएमओ ने बताया कि लेपरो एवं नसबंदी के कैंपों का आयोजन 21 जुलाई को लेपरो का कैंप लगेगा और इसके बाद नसबंदी के कैंप भी दो दिन लगेंगे जिनकी तारीख जल्दी दी जाएगी। इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ अनुराधा थापा उपस्थित रही।

वहीं, पूंड गांव में लीगल वालंटियर केएस राजपूत ने गांव में शिविर लगाकर लोगों को बढ़ती जनसंख्या के दुष्प्रभावों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छोटे परिवार से आप अच्छा जीवन और सुख सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। विश्व जनसंख्या दिवस पर सबको यह प्रण लेना चाहिए कि सब छोटा परिवार रखेंगे और अपने परिवार और देश के कल्याण में सहयोग करेंगे।

chat bot
आपका साथी