बाजार में लौटने लगी रौनक, नहीं दिखी शारीरिक दूरी

संवाद सहयोगी बसोहली लॉकडाउन में कैद लोगों को अब अनलॉक-2 में जरूरत का सामान लेने क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 12:20 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 12:20 AM (IST)
बाजार में लौटने लगी रौनक, नहीं दिखी शारीरिक दूरी
बाजार में लौटने लगी रौनक, नहीं दिखी शारीरिक दूरी

संवाद सहयोगी, बसोहली: लॉकडाउन में कैद लोगों को अब अनलॉक-2 में जरूरत का सामान लेने के लिए बसोहली आना पड़ रहा है। बस स्टैंड पर दिन भर चहल पहल देखने को मिली। पिछले कई दिनों से बसोहली बस स्टैंड, बैंक एवं बाजार में लॉकडाउन के चलते रौनक गायब थी, मगर जरूरी काम के लिए अब लोग बसोहली तक पहुंचने लगे हैं। किसी भी प्रकार से बसोहली पहुंचना लोगों की मजबूरी भी है। आने-जाने के लिए कोई पैदल, कोई पिकअप, कार, स्कूटर मोटर साइकिल, जो मिल रहा है उसके जरिये बसोहली पहुंचने लगे हैं। इससे लोगों की खासी भीड़ देखने को मिली। कोरोना वायरस से कोई भी नहीं डर रहा है, सब एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर बाजारों में चलते दिखे। दुकानों पर भी आलम ऐसा ही था। एक साथ कई लोग सामान खरीदते देखे गये। पूरा बाजार खुला था, और शारीरिक दूरी का कहीं भी ध्यान नहीं देखने को मिला और मास्क का प्रयोग भी ज्यादातर लोग कर रहे थे, मगर जो नहीं कर रहे थे उन्हें समाने वाला जुर्माना करने वाला कोई नहीं था।

chat bot
आपका साथी