जिले में विकास की नब्ज टटोलेंगे चार केंद्रीय मंत्री

टटोलने एवं भविष्य में विकास की संभावनाओं को जानने के लिए केंद्र सरकार के चार मंत्रियों के रविवार 19 जनवरी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन का पूरा अमला

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 07:58 AM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 07:58 AM (IST)
जिले में विकास की नब्ज टटोलेंगे चार केंद्रीय मंत्री
जिले में विकास की नब्ज टटोलेंगे चार केंद्रीय मंत्री

जागरण संवाददाता, कठुआ : जिले में विकास की नब्ज टटोलने एवं भविष्य में विकास की संभावनाओं को जानने के लिए केंद्र सरकार के चार मंत्रियों के दौरे को लेकर जिला प्रशासन का पूरा अमला शनिवार को आवश्यक तैयारियों में जुटा रहा। डीसी ओपी भगत खुद दिनभर मंत्रियों के तय दौरा स्थल पर की गई तैयारियों का जायजा लेने के लिए व्यस्त रहे। चारों मंत्रियों का रविवार से तीन दिवसीय दौरा जिले के बसोहली, बिलावर, रामकोट, हीरानगर और कठुआ में शुरू हो जाएगा। अलग-अलग दिन और अलग मंत्री के कार्यक्रम तय किए गए हैं।

पहले दिन 19 जनवरी को बसोहली एवं बिलावर का दो मंत्री दौरा करेंगे। उसके बाद रामकोट एवं कठुआ का दौरा करेंगे। दौरे के संदर्भ में की गई तैयारियों को लेकर डीसी ओपी भगत ने बसोहली एवं बिलावर के फितर का शनिवार को दौरा किया और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की। इसके अलावा मंत्रियों द्वारा उक्त स्थानों पर विकास कार्यो के किए जाने वाले कार्यक्रमों की भी जानकारी ली। सबसे अहम मंत्रियों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया कि तैयारियों में कोताही न रहे।

केंद्र सरकार के मंत्रियों के दौरे को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह है। वहीं, सबसे ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं में इसे लेकर सक्रियता देखी जा रही है। दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री इन विकास कार्यो का करेंगे उद्घाटन

आज बिलावर का केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री मुरलीधरन दौरा करेंगे

वह 5.6 करोड़ की लागत से सरकारी डिग्री कॉलेज में तैयार हुए मल्टीपरपज हाल का उद्घाटन करेंगे।

इसी के साथ बिलावर में ही सुकराला के टांडी में बने 19 लाख के रूरल हट का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे आज बसोहली में केंद्रीय राज्यमंत्री अुर्जन राम मेघवाल होंगे

वह बसोहली में टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर से 30 लाख रुपये की लागत से तैयार हुई बीडीसी चैयरमैन की इमारत का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे।

इसी के साथ वहीं से माड़ा पट्टी गांव में बनने वाले स्पोट्रर्स स्टेडियम का भी ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे 20 को रामकोट में केंद्रीय पशुपालन राज्यमंत्री प्रताप चंद सारंगी होंगे

वह रामकोट के हायर सेकेंडरी स्कूल से ही एक आयोजित कार्यक्रम के दौरान 50.50 लाख की लागत से तैयार हुए सामुदायिक भवन की इमारत का उद्घाटन करेंगे।

इसी के साथ वार्ड 5 में 6.80 लाख की लागत से बनी गली एवं नाली और कंधारनू से नंद तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 1.78 करोड़ रुपये की लागत से बनी सड़क का भी ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। 21 को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बरनोटी ब्लॉक में होंगे। वह नगरोटा पंचायत के चिल्ड्रेन गाडर्न स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

वह बरवाल गांव में 10 लाख रुपये की लागत से बने तालाब और फोरलेन ईस्ट पंचायत में 30 लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे 21 को कठुआ में केंद्रीय पशुपालन राज्यमंत्री प्रताप चंद सारंगी होंगे।

वह कठुआ डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्टे जराई में 72 लाख रुपये की लागत से तैयार होने वाले किसानों के लिए प्रिक्योरमेंट सेंटर की इमारत का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे।

जंगलोट ईस्ट पंचायत में 20 लाख की लागत से बने पंचायत घर का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे 21 को हीरानगर में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत होंगे

वह हीरानगर के सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कूटा पंचायत के लोंडी मोड़ के पास 18 लाख की लागत से बने पंचायत भवन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे

इसी के साथ मढ़ीन ब्लॉक के कोटपुन्नू हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए 40 लाख की लागत से बने स्कूल कक्षा रूम, चारदीवारी एवं पाथवे का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे।

chat bot
आपका साथी