खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की छापेमारी

त्योहारी सीजन में बाजार में घटिया खाद्य सामग्री न बेची जाए इसके लिए प्रशासन सतर्क हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:23 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:23 AM (IST)
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की छापेमारी
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की छापेमारी

संवाद सहयोगी, बिलावर : त्योहारी सीजन में बाजार में घटिया खाद्य सामग्री न बेची जाए, इसके लिए प्रशासन सतर्क हो गया है। शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बिलावर सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा किया और विभिन्न दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान छह दुकानों से खाद्य पदार्थो के सैंपल लिए गए।

शुक्रवार को फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी चिरंजीवी कुमार ने बिलावर नगर सहित फिंतर नगरोटा, माडली आदि क्षेत्रों का दौरा किया, जहा होने दुकानों में जाकर त्योहारों के दौरान बेची जा रही खाद्य सामग्री की जाच की। इस दौरान टीम ने दुकानदारों के चावल, वनस्पति सरसों के तेल और रिफाइंड पाम ऑयल के सैंपल बिलावर नगर से उठाएं। जबकि फिंतर में टीम ने अपनी जाच के दौरान चने और सरसों के तेल के सैंपल भरे। फूड सेफ्टी विभाग की टीम द्वारा की गई कार्रवाई से पूरा दिन दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। कई दुकानदार कार्रवाई से बचने के लिए अपनी-अपनी दुकानों के शटर डाउन कर रफूचक्कर हो गए। अपनी कार्रवाई के दौरान फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने एक डेढ़ क्विंटल के करीब खराब फल और सब्जिया भी नष्ट की। फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी चिरंजीवी कुमार ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर टीम ने शुक्रवार को विभिन्न बाजारों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानों से सैंपल भी उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि टीम त्योहारी सीजन होने के कारण आने वाले दिनों में लगातार मार्केट चेक करती रहेगी। अगर कोई घटिया खाद्य सामग्री बेचता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई बचने के लिए दुकानदारों ने किए शटर डॉउन खाद्य सुरक्षा अधिकारी चिरंजीवी कुमार ने जब बिलावर नगर का दौरा कर दुकानों में दबिश देनी शुरू की तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार तो ऐसे थे, जो विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए दुकानों के शटर डाउन कर चलते बने। टीम ने माडली नगरोटा, फिंतर आदि में मार्केट चेकिंग की।

chat bot
आपका साथी