पाच पंचायत का चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

संवाद सहयोगी बिलावर डूग्गैनी ब्लॉक की पाच पंचायत के लोगों ने नए सिरे से किए गए परिसीमन को लेक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 11:11 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 11:11 PM (IST)
पाच पंचायत का चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
पाच पंचायत का चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

संवाद सहयोगी, बिलावर: डूग्गैनी ब्लॉक की पाच पंचायत के लोगों ने नए सिरे से किए गए परिसीमन को लेकर जिला परिषद चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। जिला विकास काउंसिल के गठन के लिए बनाए गए निर्वाचन क्षेत्र लोहाई मल्हार के साथ उन्हें जबरन जोड़े जाने का आरोप लगाया है।

गोडू फलाल, पटौदी, सदरोता, सदरोता ए, बाजल भटवाल पंचायत के लोगों की माग है कि उन लोगों को जिला डेवलपमेंट काउंसिल चुनाव के लिए बनाए गए निर्वाचन क्षेत्र माडली के साथ ही जोड़ा जाए, जिसके लिए उन लोगों ने आपत्ति भी प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष दर्ज करवाए थे, फिर भी पाच पंचायत के लोगों की इच्छा के विरुद्ध लोहाई मल्हार निर्वाचन क्षेत्र के साथ जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मांडली निर्वाचन क्षेत्र के साथ जोड़ा जाए। बाजल भटवाल पंचायत की सरपंच ललिता ठाकुर ने कहा कि उनकी पंचायत डूग्गैनी ब्लॉक की सबसे पिछड़ी और दूरदराज पंचायत है। उन लोगों को माडली पहुंचने में दो दिन लग जाते हैं, जबकि लोहाई मल्हार पहुंचने में तो काफी समय लगेगा। इसीलिए उन लोगों की माग थी कि गोडू फलाल, पटौदी, सदरोता, सदरोता ए, बाजल भटवाल पंचायत को लोहाई मल्हार निर्वाचन के बजाय माडली निर्वाचन क्षेत्र के साथ जोड़ा जाए। अगर प्रशासन जबरन अपना निर्णय थोपेगा तो जिला परिषद चुनाव का बहिष्कार करने को मजबूर होंगे।

chat bot
आपका साथी