पूंडा में बिजली की ढीली तारों से हादसे का डर

संवाद सहयोगी बसोहली बिजली की ढीली तार से पूंडा वासी काफी परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 01:02 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:15 AM (IST)
पूंडा में बिजली की ढीली तारों से हादसे का डर
पूंडा में बिजली की ढीली तारों से हादसे का डर

संवाद सहयोगी, बसोहली: बिजली की ढीली तार से पूंडा वासी काफी परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ढीली तार के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, जिसे ठीक करने के लिए कोई ठोस कार्रवाई की जाए।

गांव पूंडा के सरपंच तेजेंद्र सिंह व कुलदीप काटल ने बताया कि ढीली तार के कारण रोजाना ग्रामीण परेशान रहते हैं। बच्चे खेल-खेल में तार को छू न दे, जिसका डर ग्रामीणों को सताते रहता है। खेत में काम करना हो तो एक आदमी की स्पेशल ड्यूटी एक बास लेकर तारों को ऊपर करने के लिये लगाई जाती है। जब भी ट्रैक्टर इन तारों से नीचे से गुजरता है तो बिजली की तार को ऊपर करना पड़ता है, अगर नहीं किया तो ट्रैक्टर के साथ चालक को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि पिछले कई सालों से इन तार ढीली है, विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है ऐसा लगता है कि विभाग किसी बड़ी त्रासदी का इंतजार कर रहा है। उन्होंने बताया कि बिजली की तारें लगभग 40 वर्ष पूर्व में लगी, उसके बाद किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने ढीली तारों को ठीक करने के लिये जरूरी कार्रवाई करने की माग की है।

उधर, बिजली विभाग के एईई सुनील पंडोह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, उचित कार्रवाई करेंगे।

chat bot
आपका साथी