बिजली के लो वोल्टेज से फूटा गुस्सा, पुलिस से धक्का-मुक्की

जागरण संवाददाता कठुआ शहर के वार्ड नंबर 16 और 19 में पिछले कई महीने से लो वोल्टेज की समस्या

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:19 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:19 AM (IST)
बिजली के लो वोल्टेज से फूटा गुस्सा, पुलिस से धक्का-मुक्की
बिजली के लो वोल्टेज से फूटा गुस्सा, पुलिस से धक्का-मुक्की

जागरण संवाददाता, कठुआ : शहर के वार्ड नंबर 16 और 19 में पिछले कई महीने से लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे स्थानीय लोगों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा। स्थानीय लोगों ने पार्षद राहुल देव शर्मा के नेतृत्व में कालीबड़ी स्थित मुख्य चौक में हाईवे पर धरना देकर बिजली विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। हाईवे पर प्रदर्शन करने के चलते वहा पर यातायात अवरुद्ध हो गया। हालाकि कुछ ही समय बाद पहुंची पुलिस ने हाईवे पर धरना दे रहे लोगों को वहा से हटा दिया। इस दौरान कुछ लोगों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई।

इससे पहले प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस को प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर समस्या के समाधान के लिए जवाब देने को कहा। इसके चलते मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने लोगों को जल्द ही अगले 3 दिन में दोनों ट्रासफार्मर उनके क्षेत्र में लगाए जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग धरने से उठ गए। पार्षद राहुल देव ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग लोगों की बिजली संबंधी समस्या के समाधान करने के लिए असफल रहा है जिसके चलते लोगों को मजबूर होकर हाईवे पर उतरना पड़ा। हालाकि इससे पहले कई बार बिजली विभाग के कार्यालय में उन्होंने लोगों की समस्याओं को जल्द समाधान करने के लिए माग की, लेकिन बिजली विभाग सिर्फ आश्वासनों के सिवाय और कुछ नहीं कर रहा था। इसके कारण लोगों को मजबूर होकर आज हाईवे पर उतरना पड़ा। उन्होंने कहा कि भारी उमस के चलते बिजली की कम लो वोल्टेज से लोगों को जो परेशानिया झेलनी पड़ी हैं, इसके लिए बिजली विभाग जिम्मेदार है। ऐसे मौसम में बिना बिजली के लोग बेहाल हो रहे हैं। यही कारण है कि लोगों को बार-बार अपनी मागों को उठाने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से भी ऐसे लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की माग की जो लोगों की समस्याओं के जल्द समाधान के लिए गंभीर नहीं है। इससे पहले प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पार्षद राहुल को पुलिस ने वहा से जबरन हटाने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई।

chat bot
आपका साथी