आठ नए संक्रमित, अब मात्र 43 सक्रिय मामले बचे

शुक्रवार को जिले आठ नये कोरोना पॉजिटिव लोग मिले। लेकिन 11 लोग कोरोना को हराकर अस्पताल से घर लौट भी गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:06 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 07:06 AM (IST)
आठ नए संक्रमित, अब मात्र 43 सक्रिय मामले बचे
आठ नए संक्रमित, अब मात्र 43 सक्रिय मामले बचे

जागरण संवाददाता, कठुआ : जिले में कुछ दिनों से कोरोना का प्रकोप लगातार कम हाने से लोग राहत महसूस करने लगे हैं। शुक्रवार को जिले आठ नये कोरोना पॉजिटिव लोग मिले। लेकिन 11 लोग कोरोना को हराकर अस्पताल से घर लौट भी गए। अब मात्र 43 सक्रिय मामले ही जिले में बचे हैं। यह बड़ी राहत की खबर है। जिले में अब कुल 2295 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

आठ नये कोरोना संक्रमितों के साथ अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 2368 तक पहुंच गई है। कोरोना के कम होते प्रकोप के चलते अब लोगों में वायरस फैलने का डर भी कम होने लगा है। लोग अब घरों से बाजार में बेखौफ होकर खरीदारी के लिए जा रहे हैं। सिर्फ एहतियात के तौर पर काफी लोग अभी मास्क पहन कर सरकारी कार्यालयों एवं संस्थानों में आते जरूरत देखे जाते हैं। वहीं, उधर सड़कों पर यात्री वाहन भी सामान्य दिनों की तरह दौड़ना शुरू हो चुके हैं, जिससे यातायात के भारी लोड से मुक्त हुई सड़कों पर फिर वाहनों का भार दिखने लगा है। --------------- लखनपुर में अब तक सबसे ज्यादा 4923 का हुआ रैपिड टेस्ट, 12 रिपोर्ट पॉजिटिव जागरण संवाददाता, कठुआ : कोरोना संक्रमितों की पहचान करने के लिए अब लखनपुर में भीड़ कम करने के लिए स्वास्थ विभाग ने सरकार के आदेश पर रैपिड टेस्ट करने की संख्या लगातार बढ़ाने का क्रम जारी रखा है। इसी के चलते शुक्रवार अब तक सबसे ज्यादा 4923 लोगों का सिर्फ लखनपुर में रैपिड टेस्ट किया गया, जिसमें 12 पॉजिटिव पाये गए। जब कि पूरे जिला में रैपिड टेस्ट करने के जारी क्रम 5437 टेस्ट किए गए, जिसमें 16 पॉजिटिव पाये गए। इस बीच जिले में अब तक कुल 1,24,878 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है, जिसमें सिर्फ शुक्रवार 5464 लोगों का टेस्ट किया गया। इस समय कठुआ जिला में कोई भी प्रशासनिक क्वारंटाइन नहीं है लब कि 1326 लोग होम क्वारंटाइन हैं।

chat bot
आपका साथी