निकासी न होने से बारिश का पानी घरों में घुसा

संवाद सहयोगी हीरानगर सड़क के साथ पानी की निकासी के लिए नाला नहीं होने से मंगलवार की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 06:47 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 07:15 PM (IST)
निकासी न होने से बारिश का पानी घरों में घुसा
निकासी न होने से बारिश का पानी घरों में घुसा

संवाद सहयोगी, हीरानगर : सड़क के साथ पानी की निकासी के लिए नाला नहीं होने से मंगलवार की रात को हुई बारिश का पानी पहाड़ पुर के निवासी फ़कीर चंद के घर में घुस गया। परिवार के सदस्यों को रात पानी में गुजारनी पड़ी और अंदर रखा सामान, अनाज आदि भी भीग गया।

प्रभावित फकीर चंद का आरोप है कि सड़क निर्माण के बाद ग्रेफ द्वारा नाले को पक्का नहीं करवाने की वजह से रात को बारिश का पानी उसके घर के अंदर घुस गया।

उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों से सड़क किनारे पर बंद पडे नाले को साफ करवाने की वह पहले भी मांग कर चुके थे। इसके बावजूद भी पानी की निकासी नहीं हुई। जिस कारण उन्हें रात को पानी घुसने से परेशानी का सामना करना पड़ा।

वहीं, रात को हुई बारिश से क्षेत्र में धान की रोपाई का काम तेजी शुरू हो गया है। खेतों में पानी नहीं होने की वजह से हीरानगर सेक्टर में धान की रोपाई का काम थोड़ा धीमा चल रहा था।

कृषि विभाग के एसडीओ के अनुसार सब डिवीजन में 70 फीसद भूमि पर रोपाई हो चुकी है। अब बारिश से बाकी बचा काम भी एक सप्ताह तक पूरा हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी