नार्दर्न ग्रिड में खराबी से बिजली आपूर्ति बाधित

जागरण संवाददाता कठुआ हीरानगर ग्रिड में आई खराबी के चलते जिला में बिजली आपूíत दो दिन से सुचा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 06:34 AM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 06:34 AM (IST)
नार्दर्न ग्रिड में खराबी से बिजली आपूर्ति बाधित
नार्दर्न ग्रिड में खराबी से बिजली आपूर्ति बाधित

जागरण संवाददाता, कठुआ : हीरानगर ग्रिड में आई खराबी के चलते जिला में बिजली आपूíत दो दिन से सुचारु नहीं है। इससे जिलावासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूरे जिला में जहा रविवार शाम 4 बजे से रात भर गुल रही बिजली सोमवार सुबह 10 बजे बहाल हो पाई,लेकिन शाम 5 बजे के बाद फिर आपूíत में बाधा आ गई। इसके बाद रात 9 बजे के कारीब बहाल हो पाई,वो भी पूरे क्षेत्र में एक साथ नहीं। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हीरानगर ग्रिड में 320एमवीए के ट्रासफार्मर में आई खराबी के कारण बिजली आपूíत सुचारु नहीं हो पा रही है। हालाकि बिजली आपूíत को जतवाल ग्रिड से जोड़कर बहाल करने का प्रयास किया गया,लेकिन लोड़ ज्यादा बढने पर उससे भी आपूíत सभी जगह सुचारु नहीं चल पा रही है। इंजीनियर्स आई खराबी को ठीक करने में दिन रात जुटे हैं,लेकिन एक ही ग्रिड पर दो ग्रिड का लोड बढ़ने से सभी जगह एक साथ आपूíत सुचारु बहाल होने में बाधा आ रही है। जिसका समाधान अब कुछ क्षेत्रों को बारी बारी कटौती करके चलाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे समस्या का दो दिन में समाधान अभी पूरी तरह से नहीं हो पा रहा है।

एईई अशोक दूबे ने कहा कि हीरानगर ग्रिड के 320एमवीए के ट्रासफार्मर चार्ज नहीं करने से आपूíत में बाधा आ रही है,जहा से नार्दन ग्रिड में आने वाली आपूíत में वोल्टेज क्षमता को पूरा नहीं कर पा रहा है। जिससे समस्या तकनीकी बनी है। अब नार्दन ग्रिड से कोडस लेने का प्रयास किया जा रहा है,लेकिन एमवीए नहीं बन पा रहे हैं। जिससे समस्या बरकारा है,लेकिन फिर भी प्रयास जारी है। जैसे ही एमवीए बनते हैं,तब आपूíत हर जगह सुचारु हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी