बिजली न रहने से पेयजल आपूर्ति ठप

संवाद सहयोगी रामकोट गर्मियों का मौसम शुरू होते ही क्षेत्र में पेयजल की किल्लत भी शुरू हो ज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 12:33 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 12:33 AM (IST)
बिजली न रहने से पेयजल आपूर्ति ठप
बिजली न रहने से पेयजल आपूर्ति ठप

संवाद सहयोगी, रामकोट: गर्मियों का मौसम शुरू होते ही क्षेत्र में पेयजल की किल्लत भी शुरू हो जाती है। अगर बिजली सप्लाई में फाल्ट आ जाए तो विभाग की मोटर चलना भी असंभव हो जाता है। पिछले एक माह से कभी बिजली कटौती तो कभी बाढ़ के कारण जल शक्ति विभाग द्वारा नियमित सप्लाई नहीं की जा रही है। पिछले दो दिनों से बिजली विभाग द्वारा शुरू की गई बिजली कटौती के कारण जल शक्ति विभाग की मोटरें चलना असंभव हो गया है। इस कारण आज फिर कस्बा में पेयजल सप्लाई नहीं हो सकी।

स्थानीय लोगों के अनुसार विभाग द्वारा हर तीसरे या चौथे दिन ही पानी सप्लाई किया जाता है। इस कारण लोगों को दिक्कतों और परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने विभाग से रोजाना नियमित तरीके से पानी सप्लाई करने की मांग की है।

इस संबंध में विभाग के एईई अनिल जंजुआ का कहना है कि बार-बार बिजली कट हो जाने से कर्मचारियों को मोटर चलाने में दिक्कत आती है। उन्होंने बिजली विभाग को जल शक्ति विभाग की सप्लाई बदस्तूर जारी रखने के लिए पत्र लिखा है।

chat bot
आपका साथी