डॉ. जितेंद्र सिंह को ऑनलाइन बताई इलाके की समस्याएं

संवाद सहयोगी बसोहली म्युनिसिपल कमेटी के प्रधान सुमेश सपोलिया ने प्रधानमंत्री कार्यालय में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 02:20 AM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 06:15 AM (IST)
डॉ. जितेंद्र सिंह को ऑनलाइन बताई इलाके की समस्याएं
डॉ. जितेंद्र सिंह को ऑनलाइन बताई इलाके की समस्याएं

संवाद सहयोगी, बसोहली : म्युनिसिपल कमेटी के प्रधान सुमेश सपोलिया ने प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के साथ ऑनलाइन बात कर उनको इलाके की समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही उनके जल्द समाधान कराने की मांग की।

बातचीत के दौरान सपोलिया ने बसोहली बनी से आरटीसी बसों को लगाने पर उनका आभार जताया। इसके साथ ही हट्ट से भी एक बस जम्मू के लिए चलाने की मांग रखी। इलाके के लोगों को पेश आ रही मुश्किलों के बारे में बताया कि बसोहली-कठुआ सड़क सिंगल लेन है इसे डबल करने के लिए कार्रवाई की जानी चाहिए। थीन से बसंतपुर तक की सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। इसे डबल करने और जब तक यह काम शुरू नहीं होता तब तक इस सड़क के गड्ढों को तारकोल डालकर भरा जाए। जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना न करना पड़े। क्षेत्र के अधिकांश हैंडपंप खराब हैं। इनको ठीक करने के लिए फंड संबंधित विभाग को जारी किया जाए, ताकि लोगों की मुश्किलों पर विराम लग सके। डोमिसाइल बनाने के लिए नवविवाहितों को पीआरसी नहीं मिल रही है। इसके लिए कार्रवाई की जाए। पंजाब सरकार के विभिन्न विभागों में काम कर रहे क्षेत्र के सरकारी मुलाजिमों को पंजाब जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें अटल सेतु से पास जारी हों, जिससे उन्हें आने जाने में मुश्किल पेश न आए।

chat bot
आपका साथी