पठानकोट-कटड़ा रेल सेवा को बहाल करने की मांग

संवाद सहयोगी कठुआ रेलवे पैसेंजर वेलफेयर एसोसिएशन ने कोविड-19 के चलते बंद की गई पठान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:41 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:11 AM (IST)
पठानकोट-कटड़ा रेल सेवा को बहाल करने की मांग
पठानकोट-कटड़ा रेल सेवा को बहाल करने की मांग

संवाद सहयोगी, कठुआ: रेलवे पैसेंजर वेलफेयर एसोसिएशन ने कोविड-19 के चलते बंद की गई पठानकोट से कटड़ा के लिए रेल सेवा को बहाल करने की मांग की है। जिला मुख्यालय पर पत्रकारवार्ता में एसोसिएशन के प्रधान रामतीर्थ खजूरिया ने कहा कि देश अब अनलाक की ओर जा रहा है। इसके चलते कई सेक्टरों में काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि कई लोग कठुआ से जम्मू भी काम के लिए जाते हैं, ऐसे में सरकार को पठानकोट से कटड़ा तक बंद पड़ी रेल सेवा बहाल करनी चाहिए, ताकि लोग कम पैसों में जम्मू के लिए आवाजाही कर सकें। इसके अलावा उन्होंने हीरानगर में पब्लिब रिजर्वेशन को शुरू करने, हीरानगर रेलवे स्टेशन का नाम स्वर्गीय गिरधारी लाल डोगरा के नाम पर रखे जाने, जम्मू तवि में डीआरएम कार्यालय खोलने, कठुआ में ब्रिज वर्कशाप को स्थापित करने की मांग की, ताकि सभी को लाभ मिल सके। उन्होंने हाल ही में हीरानगर में स्वर्गीय अरुण जेटली के नाम पर इंटरनेशनल स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण शुरू किए जाने पर सरकार का आभार भी जताया। इस मौके पर विजय कुमार शर्मा, राकेश चौधरी, अजय खजूरिया, शांति स्वरूप, वीरेद्र कुमार, एमएल तूफान सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी