बसोहली में डिविजन बनी में विद्युत का सब डिविजन खोलने की मांग

संवाद सहयोगी, बसोहली : इसे विडंबना ही कहेंगे कि राजनेता लोगों की प्रमुख मांग को पकड़ कर वोटरों की वा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 07:45 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 07:45 PM (IST)
बसोहली में डिविजन बनी में विद्युत का सब डिविजन खोलने की मांग
बसोहली में डिविजन बनी में विद्युत का सब डिविजन खोलने की मांग

संवाद सहयोगी, बसोहली : इसे विडंबना ही कहेंगे कि राजनेता लोगों की प्रमुख मांग को पकड़ कर वोटरों की वाहवाही तो बटोर लेते हैं मगर लोगों के हाथों में तब निराशा हाथ लगती है जब एक छोटे से काम के लिए बसोहली 90 किलोमीटर से भी ज्यादा का सफर करना पड़ता है। जी हां बात कर रहे हैं बसोहली में बिजली विभाग का डिविजन बनी में विद्युत विभाग का सब डिविजन खोलने की। बसोहली में डिविजन एवं बनी में बिजली का सब डिविजन खोलने की घोषणा कई बार की गई मगर उसके बाद बनी में छह वर्ष बीत जाने के बाद भी सब डिविजन को नहीं खोला जा सका। इस कारण लोगों को आज भी कई प्रकार के छोटे मोटे काम के लिए बनी से बसोहली 90 और बसोहली से कठुआ 80 किलोमीटर के करीब सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है। बसोहली सब डिविजन पर पहले से कार्य का बोझ है ऊपर से बनी तहसील का भी। बसोहली के स्थानीय निवासी अदीश सौंधी, कान्ति शर्मा, सुनील कनोत्रा, श्यामल डोगरा, चंद्र मोहन आदि ने सरकार से मांग की है कि बसोहली में डिविजन एवं बनी में विद्युत का सब डिविजन खोला जाए। उन्होंने कहा कि बनी को तहसील का दर्जा मिले 10 वर्ष हो चुके हैं और पहाड़ी दूरदराज का इलाका होने के कारण यहां की जनता को छोटे-छोटे कामों के लिए बसोहली जाना पड़ता है। बनी के उपभोक्ताओं को एनओसी लेने, बिल में खामी को दूर करने के लिए 90 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। कई बार एइई अगर बसोहली में उपस्थित न हो तो दूसरे दिन फिर बसोहली जाना पड़ता है या रात बसोहली में काटनी पड़ती है जो सबसे बड़ी परेशानी का सबब है। जिससे समय के साथ साथ आर्थिक परेशानी भी झेलनी पड़ती है। बनी जिसकी आबादी बढ़ी ट्रांसफार्मर बढे़, उपभोक्ता बढ़े मगर स्टाफ नहीं बढ़ा अगर सब डिविजन बन जाए तो सारी परेशानियों का हल हो जाता है। अगर बसोहली में डिविजन बनी में सब डिविजन खुल जाए तो विद्युत विभाग संबंधित शिकायतें एवं सुझाव बनी में ही हल हो सकते है कठुआ बसोहली आने जाने की कोई आवश्यकता नहीं रहती है। जिससे गरीब जनता को समय के साथ साथ आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि बनी में विद्युत विभाग का सब डिविजन जल्द खोला जाए ताकि पहाड़ी इलाके के लोगों को विद्युत संबंधित परेशानी से निजात मिल सके।

chat bot
आपका साथी