पठानकोट से ऊधमपुर के लिए डीएमयू शुरू करने की मांग

संवाद सहयोगी कठुआ कोविड-19 के चलते बाधित हुई रेलसेवा से लोगों को खासी परेशानियों का सामना

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:54 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:54 AM (IST)
पठानकोट से ऊधमपुर के लिए डीएमयू शुरू करने की मांग
पठानकोट से ऊधमपुर के लिए डीएमयू शुरू करने की मांग

संवाद सहयोगी, कठुआ: कोविड-19 के चलते बाधित हुई रेलसेवा से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पठानकोट से ऊधमपुर के लिए सेवाएं देने वाली डीएमयू की सेवा फिर से सुचारू करने की माग लोगों ने की है।

समाजसेवी शशि शर्मा ने कहा कि कठुआ से जम्मू, साबा, ऊधमपुर के लिए कई लोग कामकाज के सिलसिले में आवाजाही करते हैं। पहले तो डीएमयू की जारी सेवा से लोगों को लाभ होता था, लेकिन कोविड-19 के चलते सेवा बंद होने से अब लोगों की परेशानिया बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि अब देश अनलाक की ओर जा रहा है। ऐसे में कम से कम कठुआ से ऊधमपुर के लिए डीएमयू की रेलसेवा को शुरू किया जाए, ताकि पढ़ाई, कामकाज सहित ड्यूटी पर जाने वाले विद्याíथयों, कर्मचारियों, पुलिस कíमयों की परेशानिया दूर हो सकें। उन्होंने उपराज्यपाल व रेलमंत्री से माग पर गौर करने की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी