राहुल मर्डर केस की सीबीआई से जांच कराने की मांग

संवाद सहयोगी चड़वाल भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने राहुल भगत मर्डर केस की सीबीआई से जाच कराने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 12:20 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:14 AM (IST)
राहुल मर्डर केस की सीबीआई से जांच कराने की मांग
राहुल मर्डर केस की सीबीआई से जांच कराने की मांग

संवाद सहयोगी, चड़वाल: भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने राहुल भगत मर्डर केस की सीबीआई से जाच कराने की माग की। राहुल की हत्या ऊधमपुर में दिनदहाड़े की गई है।

साझी मोड़ में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार लोनी व समाज सेवक गगन दीप सिंह की अगुवाई में युवाओं ने राहुल मर्डर मामले की सीबीआई जाच कराने की माग को लेकर शातिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राहुल भगत मर्डर मामले की सीबीआई जाच होने से ही पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलेगा। पीड़ित परिवार के बारे जानकारी देते हुए पवन कुमार लोनी ने बताया कि मृतक तीन बहनों का अकेला भाई था, अब उसके घर में कमाने वाला कोई भी नहीं है जिसके लिए सरकार द्वारा पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए, ताकि वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। उन्होंने कहा कि इस हत्या मामले में बड़े-बड़े लोगों के नाम भी शामिल है और उनसे पीड़ित परिवार को खतरा भी है, जिसे देखते हुए पुलिस द्वारा उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई जाए ताकि उन्हें कोई भी नुकसान या डराया धमकाया न जा सके। उन्होंने कहा कि अगर पीड़ित परिवार को कोई नुकसान पहुंचता है तो उसकी जिमेदार सरकार व जिला प्रशासन होगा। प्रदर्शनकारियों में अंजू देवी, मदन लाल, मनोहर लाल, विशाल कुमार, सनी कुमार, डिंपल, अंशु, वीर सिंह व अन्य युवा शामिल थे।

chat bot
आपका साथी