कोरोना को कारण राशन डिपो पर बंद हो बायोमीट्रिक

संवाद सहयोगी बसोहली कोरोना के लगातार बढ़ रहे ग्राफ को देखते हुए राशन डिपो च

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 02:17 AM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 06:15 AM (IST)
कोरोना को कारण राशन डिपो पर बंद हो बायोमीट्रिक
कोरोना को कारण राशन डिपो पर बंद हो बायोमीट्रिक

संवाद सहयोगी, बसोहली : कोरोना के लगातार बढ़ रहे ग्राफ को देखते हुए राशन डिपो चला रहे डीलरों ने डिपो पर बायोमीट्रिक बंद करने की गुहार एडीसी बसोहली तिलक राज थापा से लगाई। उन्होंने कहा कि इससे कारोना के फैलने का अंदेशा बना रहता है।

बसोहली और महानपुर के डीलरों राज कुमार, अनिल कुमार, अदित्य शर्मा, मोहन सिंह, पिंका राम आदि ने बताया कि कोरोना का ग्राफ दिन प्रतिदिन क्षेत्र में बड़ रहा है। हर किसी का कर्तव्य बनता है इससे बचने के लिए अपनी ओर से उपाय करें। जिससे खुद तथा आम जन मानस को इससे बचाया जा सके। इन दिनों हर राशन डिपो पर सरकार द्वारा बायोमीट्रिक सिस्टम लगाया गया है। जिससे राशन लेने वाले को अंगूठा लगाना होता है। डीलर को हर बार इस सिस्टम के साथ लगना पड़ता है जिससे कोरोना का भय डीलरों में पनपने लगा है। जब तक कोरोना महामारी का अंत नहीं होता तब तक बायोमीट्रिक सिस्टम द्वारा राशन देना बंद किया जाए, जिससे सब सुरक्षित रहें और बचे रहें।

एडीसी ने आश्वासन दिलाया कि उच्च अधिकारियों से बात कर जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी