कोरोना की रफ्तार में हुई धीमी, 15 नए मरीज मिले, 14 हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता कठुआ जिले में कोरोना के प्रकोप से लोगों को अब लगातार राहत मिल रही ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 12:30 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 12:30 AM (IST)
कोरोना की रफ्तार में हुई धीमी, 15 नए मरीज मिले, 14 हुए स्वस्थ
कोरोना की रफ्तार में हुई धीमी, 15 नए मरीज मिले, 14 हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता, कठुआ: जिले में कोरोना के प्रकोप से लोगों को अब लगातार राहत मिल रही है। सबसे बड़ी राहत गत 7 जून के बाद एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं होने से मिली है। अब मौत का क्रम भी थम रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जिले में कुल 15 नये संक्रमित मिले, जबकि 14 संक्रमित स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घरों को लौटे। इसके चलते अब जिले में कुल सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 116 रह गई है।

बीते पांच दिनों में कुल 51 लोग जिले में नये संक्रमित हुए, जबकि 91 ने कोरोना को हराया। इस बीच जिले में कोरोना के कम हो रहे प्रकोप के बीच प्रशासन वीकेंड क‌र्फ्यू में सप्ताह के पहले पांच दिन ढील दे रहा है, जिसमें लोग जरूरी सामान के साथ अब गैर जरूरी समान भी खरीदने के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं। इससे सड़कों पर शाम 5 बजे तक चहल पहल रहती। इस बीच पुलिस कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एहतियात एवं एसओपी की पालन नहीं करने वालों पर शिकंजा कसे हुए हैं।

क‌र्फ्यू को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस का मास्क पहने बिना घरों से बाहर या बाजार में घूमने वालों पर कार्रवाई जारी है। मंगलवार को भी पुलिस ने 70 लोगों को बिना मास्क पहने और एसओपी की उल्लंघन करने पर 29400 रुपये जुर्माना किया और सभी को कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए जारी गाइडलाइन की पालन करने का आह्वान किया।

उधर, जिले में कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीनेशन अभियान तेजी आ गई है। अब तक 45-59 के साथ-साथ 18-44 उम्र के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज देने का क्रम जारी है। मंगलवार को जिले में 18-44 उम्र के 2990 लोगों को कोरोना की पहली डोज दी गई। इसके अलावा 45-59 की उम्र के 339 को पहली डोज और 26 को दूसरी डोज भी दी गई।

सबसे ज्यादा बिलावर में 1025 युवाओं को कोरोना की डोज दी गई। परोल सीएचसी में 860, हीरानगर में 678, जीएमसी कठुआ में 220, बनी में 100 को, शहर की तीन अर्बन पीएचसी में 180 को और बसोहली में 120 युवाओं को डोज दी गई। जिले में अब तक 18-44 उम्र के 36518 को वैक्सीन दी जा चुकी है। इसके अलावा अब तक 164796 को वैक्सीन लग चुकी है। इसमें पहली डोज लेने वालों की संख्या 135608 है।

chat bot
आपका साथी