एक दिन में 73 लोग कोरोना से हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता कठुआ जिला में कोरोना नये पाजिटिवों के साथ स्वस्थ होने वालों का आंकड़़ा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:15 AM (IST)
एक दिन में 73 लोग कोरोना से हुए स्वस्थ
एक दिन में 73 लोग कोरोना से हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता, कठुआ: जिला में कोरोना नये पाजिटिवों के साथ स्वस्थ होने वालों का आंकड़़ा भी तेजी से बढ़ने लगा है। सोमवार जहां 37 नये लोग पाजिटिव हुए,वहीं उससे दो गुणा 76 लोग पहली बार जारी कोरोना महामारी के दौरान एक दिन में रिकॉर्ड स्वस्थ भी हुए। जिसके चलते स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा भी 1463 तक हो गया है। इसके साथ अब कोरोना से सक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ने की बजाय कम होने लगा है। जो अब 538 है। जब कि जिला में अब कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दो हजार को पार करता हुआ 2022 पहुंच गया है। जारी इस महीने में सात सौ के करीब नये लोग पाजिटिव पाये गए। इधर शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद भी लोग बेखौफ होकर अपने कार्यों को सामान्य दिनों की तरह कर रहे हैं हालांकि प्रशासन लोगों को बार-बार वायरस से बचाव के लिए एहतियात बरतने की अपील कर रहा है लेकिन अब भारत सरकार द्वारा अनलॉक-4 लागू किए जाने के बाद दी गई छूट का लोग पूरी तरह से लाभ लेते हुए शहर के बाजारों में जमकर खरीदारी कर रहे हैं। लोगों की कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच बेखौफ होकर काम करते देख ऐसा लगता है कि लोग अब कोरोना के साथ भी और कोराना के बाद भी जीने की आदत डाल रहे हैं। ---------------

लखनपुर में 451 का किया रैपिड टेस्ट,4 पाजिटिव मिला

फोटो सहित-7

जागरण संवाददाता,कठुआ

जिला में जारी रैपिड टेस्ट करने की प्रकिया में सोमवार लखनपुर में अन्य राज्यों से आने वाले कठुआ जिला के 451 लोगों के टेस्ट किए गए। जिसमें 4 पाजिटिव पाये गए जब कि पूरे जिला में अलग-अलग सेंटरों में कुल 542 लोगों के रैपिड टेस्ट किए गए। जिसमें 36 पाजिटिव पाये गए। इसी बीच जिला में अभी तक कुल 76729 लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सेंपल लिए जा चुके हैं। जिसमें सोमवार 604 लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सेंपल लिए गए। इसी बीच जिला में अभी प्रशासनिक क्वारंटाइन किए गए लोगों की संख्या 44 हो गई है जब कि होम क्वारंटाइन किए गए लोगों की संख्या 1246 है। ?

chat bot
आपका साथी