जम्मू कश्मीर को दुग्ध उत्पादन में बनाएंगे आत्मनिर्भर

जागरण संवाददाता कठुआ जम्मू कश्मीर को दुग्ध उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऐसे पशुधन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 07:49 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 07:49 AM (IST)
जम्मू कश्मीर को दुग्ध उत्पादन में बनाएंगे आत्मनिर्भर
जम्मू कश्मीर को दुग्ध उत्पादन में बनाएंगे आत्मनिर्भर

जागरण संवाददाता, कठुआ : जम्मू कश्मीर को दुग्ध उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऐसे पशुधन मेले आयोजित किए जा रहे हैं। इसी प्रयास में पशु एवं भेड़पालन विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा दो दिवसीय मेला अपनी तरह का प्रदेश में पहला मेला है। ये बात पशु एवं भेड़ पालन विभाग के प्रधान सचिव नवीन कुमार चौधरी ने बुधवार को हीरानगर के स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में दो दिवसीय आयोजित विशाल पशुधन व्यापार मेला को उद्घाटन के उपरांत कही। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से जहां प्रदेश में गाय, भैंस, भेड़, बकरी और अन्य जानवरों की कई नस्लों की बिक्री और खरीद की व्यवस्था की जा रही है। दुग्ध उत्पादन में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की दिशा में सरकार की हालिया पहलों पर प्रकाश डालते हुए प्रधान सचिव ने कहा कि डेयरी उत्पादन से संबंधित योजनाओं को आसान बनाने के साथ, पशु और भेड़पालन को जबरदस्त समर्थन मिला है, जहां किसानों के बीच योजनाओं की सारणी के माध्यम से 10 करोड़ रुपये से अधिक की सब्सिडी पिछले वर्ष वितरित की गई है। नवीन चौधरी ने कहा कि पशु और भेड़ पालन में हैंड होल्डिग स्कीम शुरू करने का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर को दूध उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाना है, जो वर्तमान में पंजाब और हरियाणा से कुल दूध की खपत का 25 फीसद से अधिक आयात करता है। उन्होंने कहा कि विशाल पशुधन व्यापार मेला जैसे प्रमुख आयोजन किसानों को अच्छी किस्म के अलावा पंजाब, हिमाचल और अन्य पड़ोसी राज्यों से गाय, भैंस, भेड़, बकरी आदि की अच्छी गुणवत्ता वाली नस्लों को बेचने और खरीदने के लिए अच्छी तरह से संगठित मंच देने का जम्मू कश्मीर में एक गंभीर प्रयास है। उन्होंने कहा कि अंतिम लक्ष्य किसानों को नए रास्ते उपलब्ध कराना है ताकि किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। डीसी राहुल यादव ने किसानों से अपील की कि वे विभागों द्वारा दी जाने वाली नवीनतम योजनाओं के बारे में खुद को परिचित करने के अलावा जानवरों की सर्वोत्तम नस्ल प्राप्त करने के अवसर का लाभ उठाएं। मेले में निदेशक पशुपालन जम्मू, निदेशक बागवानी जम्मू, निदेशक कृषि जम्मू, निदेशक रेशम उत्पादन, निदेशक मत्स्य पालन, एसएसपी कठुआ और अन्य जिला अधिकारी और कई किसान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी