गरनैडी में शिविर लगाकर आयुर्वेदिक दवाइयां वितरित की

संवाद सहयोगी हीरानगर कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए आयुष विभाग जगह-जगह शिविर लगाकर लोगों में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:16 AM (IST)
गरनैडी में शिविर लगाकर आयुर्वेदिक दवाइयां वितरित की
गरनैडी में शिविर लगाकर आयुर्वेदिक दवाइयां वितरित की

संवाद सहयोगी, हीरानगर: कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए आयुष विभाग जगह-जगह शिविर लगाकर लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए निशुल्क दवाइया वितरित कर रहा है। इसी कड़ी में वीरवार को मढ़ीन तहसील के गरनैडी गाव में शिविर लगाकर दवाइयां वितरित की गई। साथ ही लोगों को वायरस से बचाव हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर डॉ.संजीत कुमार व डॉ, सुगंदा कोली ने कहा कि आयुर्वेदिक दवाइयों का सेवन करने के साथ-साथ कुछ सावधानिया बरतने से कोरोना वायरस से अपना बचाव कर सकते हैं। साथ ही हाथों की सफाई करते रहना चाहिए। बाहर जाते समय मास्क पहने और लोगों से बात करते समय आपसी दूरी बना कर रखें, इन सावधानियों के बरतने से कोरोना वायरस से बचाव किया जा सकता है। इस अवसर सरपंच मनप्रीत कौर ने कहा कि गावों के लोगों को इतनी जानकारी नहीं होती। आयुष विभाग को ऐसे ही अन्य गावों में शिविर लगाकर कर लोगों को जागरूक करते रहना चाहिए, ताकि वे वायरस से अपना बचाव कर सकें।

chat bot
आपका साथी