गुडा कल्याल में बिजली चोरी के खिलाफ चलाया अभियान

संवाद सहयोगी बिलावर अवैध तरीके से हीटर कुंडियों के माध्यम से बिजली चोरी करने वाले लोगों के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 01:28 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:15 AM (IST)
गुडा कल्याल में बिजली चोरी के खिलाफ चलाया अभियान
गुडा कल्याल में बिजली चोरी के खिलाफ चलाया अभियान

संवाद सहयोगी, बिलावर : अवैध तरीके से हीटर, कुंडियों के माध्यम से बिजली चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ बिजली विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता कठुआ मोहम्मद शफी के निर्देशों पर रामकोट सब डिवीजन जावेद अख्तर द्वारा गठित टीम ने गुडा कल्याल में कार्रवाई कर एक दर्जन के करीब हीटर जब्त किए। इसके अलावा करीब 25 अवैध कनेक्शन काटे गए।

शुक्रवार को गुड़ा कल्याल में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए फोरमैन राजेंद्र कुमार, मीटर रीडर जोगिंदर सिंह, लाइनमैन केवल किशोर, जगदीश कुमार, विनोद कुमार, सोहनलाल आदि ने गुड़ा कल्याल में विशेष अभियान चलाया। जिसमें लोगों के रसोई में लगे अवैध हीटर और अवैध तरीके से चल रही कुंडियों को बिजली कíमयों ने काट दिया। फोरमैन राजेंद्र कुमार ने बताया कि विभाग की बिजली चोरों के खिलाफ चलाई गई मुहिम भविष्य में भी जारी रहेगी। अब विभाग बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ और भी ज्यादा सख्त रुख अपनाएगा।

chat bot
आपका साथी