लोंडी में योगाभ्यास करने के लिए शेड बनाया

संवाद सहयोगी हीरानगर पाकिस्तान की गोलाबारी की वजह से हर समय तनाव में रहने वाले सीमावर्ती क्षेत्र के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 12:53 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:20 AM (IST)
लोंडी में योगाभ्यास करने के लिए शेड बनाया
लोंडी में योगाभ्यास करने के लिए शेड बनाया

संवाद सहयोगी, हीरानगर: पाकिस्तान की गोलाबारी की वजह से हर समय तनाव में रहने वाले सीमावर्ती क्षेत्र के लोग अब योगा अभ्यास कर अपना तनाव दूर कर सकेंगे, इसके लिए आयुष विभाग ने लोंडी स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र में दो लाख 40 हजार की लागत से शेड बना रहा है। सरपंच देव राज शर्मा ने बताया कि पाकिस्तान की गोलाबारी और अब कोरोनावायरस की वजह से काम धंधे प्रभावित हो गए हैं, जिसके कारण सीमावर्ती लोग काफी तनाव में हैं। कस्बों व शहरों में तो योग केंद्र खुले हैं, लेकिन सीमावर्ती क्षेत्र में ऐसा कोई केंद्र नहीं है जहा जाकर लोग योगासन कर तनाव दूर कर सकें। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग ने सीमा क्षेत्र में लोंडी गाव में यह पहला केंद्र बनाया है, जिस का निर्माण ग्रामीण विकास विभाग करवा रहा है। लोगों की सुरक्षा के लिए डिस्पेंसरी में एक बंकर तथा शौचालय का भी निर्माण करवाया गया है। वर्तमान हालात को देख विभाग को अन्य गावों में भी ऐसे शेड बनाने चाहिए, ताकि लोग योगाभ्यास कर स्वस्थ रह सकें।

chat bot
आपका साथी