बिजली निर्माण का ढांचा तैयार करने में टूटा ड्रेनेज, सड़क भरी पानी से

जागरण संवाददाताकठुआ शहर में कोई भी निर्माण कार्य कराने के लिए लगता है किसी भी कंप

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 01:49 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 01:49 AM (IST)
बिजली निर्माण का ढांचा तैयार करने में टूटा ड्रेनेज, सड़क भरी पानी से
बिजली निर्माण का ढांचा तैयार करने में टूटा ड्रेनेज, सड़क भरी पानी से

जागरण संवाददाता,कठुआ: शहर में कोई भी निर्माण कार्य कराने के लिए लगता है किसी भी कंपनी, निजी तौर पर या किसी विभाग को नगर परिषद से अनुमति लेने की जरूरत नहीं रह गई है। जिसका मन करता है,अपनी सुविधा के अनुसार सड़क, गली, ड्रेनेज, जलापूर्ति पाइप तोड़ लेता है, इसके लिए उसे नगर परिषद से पहले अनुमति लेने की भी जरूरत नहीं रहती है। भले ही उनके इस कार्य से आम लोगों को असुविधा हो जाए। इससे उन्हें कुछ लेना देना नहीं है।

ऐसा ही कुछ उदाहरण रविवार को उस समय देखने को मिला, जब एसएसपी कार्यालय के समीप कॉलेज रोड पर बिजली ढांचा निर्माण में लगी एक कंपनी के मजदूरों ने मुख्य ड्रेनेज को तोड़ डाला। तोड़ने के बाद वहां से लेकर शहीदी चौक तक सड़क पर पानी ही पानी भर गया, जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों को भी असुविधा हुई, वहीं ड्रेनेज के पानी के ज्यादा फ्लो होने के कारण मार्ग पर कचरा भी बिखर गया। लापरवाही व अनदेखी का ये नजारा कई घंटों तक शहर के मुख्य कॉलेज रोड पर देखा गया, बाद में स्थानीय किसी से फोन पर मिली सूचना पर नगर परिषद के प्रधान एवं पार्षद वहां पहुंचे और उन्होंने कंपनी के निर्माण को वहां बंद कराया और सड़क में बह रहे पानी को भी बंद कराया। ऐसे नजारे शहर में अक्सर देखने को मिलते हैं, ये तो शहर में मुख्य सड़क पर पानी बहनेू से उसी समय सामने आ गया अन्यथा कई स्थानों पर तो जिसका जहां से मन करता है सड़क गली तोड़ कर अपनी सुविधा के अनुसार तोड़ लेता है। हालांकि बाद में नगर परिषद कई लोगों को जुर्माना भी करती है या उनका कार्य रुकवा देती है।

chat bot
आपका साथी