मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा बूथ स्तर पर करेंगी कार्यक्रम

जागरण संवाददाता कठुआ प्रदेश भाजपा ने जम्मू कश्मीर में अब तक की सबसे लंबी बनी काजीकुंड-ब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:46 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 07:46 AM (IST)
मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा बूथ स्तर पर करेंगी कार्यक्रम
मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा बूथ स्तर पर करेंगी कार्यक्रम

जागरण संवाददाता, कठुआ : प्रदेश भाजपा ने जम्मू कश्मीर में अब तक की सबसे लंबी बनी काजीकुंड-बनिहालमार्ग पर टनल को, जिसे डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम समर्पित किया है, 23 जून का मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है। ये बात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने शुक्रवार कठुआ में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं चुने गए प्रतिनिधियों के साथ बैठक के उपरांत कहीं। उन्होंने कहा कि मुखर्जी ने इसी प्रदेश की एकता और अखंडता के लिए बलिदान दिया था। ऐसे में प्रदेश भाजपा चाहती है कि उनके बलिदान दिवस पर उनके नाम पर समर्पित परियोजना के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री पहुंचें।

उन्होंने कहा कि 23 जून को मुखर्जी के बलिदान दिवस पर प्रदेश में बूथ स्तर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम होंगे। कठुआ जिला जहां उनकी प्रदेश में पहली मूर्ति स्थापित की गई है, वहां होने वाले मुख्य कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश भारी तरुण चुग पहुंच रहे हैं। इसी बीच उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा के चुनाव परिसीमन आयोग की छह माह के बाद आने वाली रिपोर्ट के बाद ही होंगे, क्योंकि अभी आयोग सक्रिय हुआ है। उसकी अभी दिल्ली में एक बैठक हुई है। इसके बाद आयोग एवं सदस्य प्रदेश के प्रत्येक जिला में जाकर लोगों की भी राय लेंगे,उसके बाद रिपोर्ट सौपेंगे। इसके लिए अभी 6 से 7 महीने लग सकते हैं। उसके बाद चुनाव आयोग जहां चुनाव कराने का फैसला लेगा।हालांकि वो खुद भी पिछले माह बंगाल चुनाव से पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री, गृहमंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से भेंट कर चुनाव कराने के लिए कह चुके हैं। इसी बीच उन्होंने भाजपा के कश्मीर में मारे जा रहे कार्यकर्ताओं की सुरक्षा यकीनी बनाने की सरकार से मांग की ताकि वहां कार्यकर्ता पूर्ण रूप से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे सके। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष युद्धवीर सेठी, पूर्व मत्री राजीव जसरोटिया एवं देवेंद्र मन्याल के अलावा चुने गए जनप्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। जिला प्रधान गोपाल महाजन, पूर्व विधायक कुलदीप कुमार, नप कठुआ प्रधान नरेश शर्मा, हीरानगर नगर पालिका प्रधान एडवोकेट विजय शर्मा, नगरी परोल नगर पालिका के प्रधान अनिल सिंह, पार्टी के जिला महामंत्री विक्की शर्मा, डीडीसी चेयरमैन महान सिंह, वाइस चेयरमैन रघुनंदन सिंह बबलू, डीडीसी सदस्य कर्ण कुमार, रिपी चाढ़क, नीरू बाला, पार्षद राहुलदेव शर्मा, पूर्व विधायक कुलदीप कुमार एवं पहाड़ी जिला प्रधान जीवन लाल, राजेश मेहता आदि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी