अजनाला के भूपेंद्र ने जीता जखबड़ का दंगल

जागरण संवाददाता, कठुआ : शहर से सटे जखबड़ गांव में पहले विशाल छिंज मेले का आयोजन किया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 09:22 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 09:22 PM (IST)
अजनाला के भूपेंद्र ने जीता जखबड़ का दंगल
अजनाला के भूपेंद्र ने जीता जखबड़ का दंगल

जागरण संवाददाता, कठुआ : शहर से सटे जखबड़ गांव में पहले विशाल छिंज मेले का आयोजन किया गया। गांव की जय मां काली जागरण कमेटी द्वारा आयोजित दंगल में स्थानीय पहलवानों के अलावा बाहरी राज्यों से आए हुए पहलवानों ने भी अपना दमखम दिखाया। जिसे देखने के लिए हजारों लोग जमा रहे और पहलवानों द्वारा लगाए जा रहे दांवपेचों का जमकर लुत्फ लिया। वहीं इस मौके पर लगे मेले में बच्चों और महिलाओं ने खरीदारी करते हुए मेले का आनंद लिया।

छिंज मेले के दौरान हुए मुकाबलों में आए पहलवानों ने वहां मौजूद उत्साहित दर्शकों का अपने बाहुबल और दावपेंच का प्रदर्शन करते हुए वाहवाही लूटी। छिंज मेले में बड़ी माली का मुकाबला अजनाला पंजाब के भूपेंद्र पहलवान और बटाला के गुरजिंद्र पहलवान के बीच हुई। इस रोचक मुकाबले में दोनों ही पहलवान एक दूसरे को मात देने के लिए काफी देर तक संघर्ष करते रहे लेकिन अंत में अजनाला के भूपेंद्र ने बटाला के गुरजिंद्र को पटखनी देते हुए चारों खाने चित्त कर दिया और माली अपने नाम कर ली। वहीं छोटी माली का मुकाबला डोडा के निसार पहलवान और पठानकोट के मिंदा के बीच हुआ। करीब 45 मिनट चले इस मुकाबले में कोई भी पहलवान हार मानने को तैयार नहीं दिखा। अंत में आयोजकों ने फैसला न होता देख मुकाबला बराबरी का घोषित कर दिया। आयोजन कमेटी के पदाधिकारियों ने बड़ी माली के विजेता रहे भूपेंद्र पहलवान को मोटरसाइकिल, उपविजेता गुरजिंद्र को 20 हजार नकद इनाम देकर सम्मानित किया। जबकि बराबरी पर छूटी छोटी माली के दोनों पहलवानों को एलईडी टीवी देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी