बिजली कटौती के लिए रहे तैयार, शेड्यूल जारी

जागरण संवाददाता कठुआ गर्मी के कारण बिजली की मांग बढ़ते ही आपूर्ति सिस्टम ओवरलोड होत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 12:13 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 12:13 AM (IST)
बिजली कटौती के लिए रहे तैयार, शेड्यूल जारी
बिजली कटौती के लिए रहे तैयार, शेड्यूल जारी

जागरण संवाददाता, कठुआ: गर्मी के कारण बिजली की मांग बढ़ते ही आपूर्ति सिस्टम ओवरलोड होते देख विभाग ने शनिवार को नया कटौती शेड्यूल जारी किया है। अब सभी अलग-अलग 11 केवी फीडर के अधीन क्षेत्र को अलग-अलग ग्रुपों में बांट कर अलग-अलग समय पर दो-दो घंटे की कटौती की जाएगी। जम्मू कश्मीर पॉवर डिस्ट्रीव्यूशन कारपोरेशन लिमिटेड के सब ट्रांसमिशन डिवीजन के कार्यकारी अभियंता ने कटौती शेड्यूल को सार्वजनिक करके लोगों को सहयोग करने की अपील भी की है।

बाकक्----

ग्रुप ए फीडर्स में

कठुआ-2, चक लूड्डन, कठुआ-6,कठुआ-7, हाउसिग कालोनी एवं कठुआ सीटी में सुबह 6 से 8 और दोपहर 12 से दो बजे तक कटौती रहेगी। इन फीडरों के इसी ग्रुप में ग्रामीण क्षेत्र के नगरी, जखबड़ ओल्ड, जखबड़, लखनपुर, हटली-1, हटली-2, धन्ना, लगेट,बाख्ता,बरनोटी,मांडली, लाहड़ी, बठेड़ी, देवल, महानपुर, एमएम उज्ज, लाहड़ी, गढ़,बसोहली, भूंड,बनी-1, बनी-2,डिगा अंब, नगरोटा, हीरानगर सीटी, बोबिया, पहाड़पुर और हरियाचक शेरपुर व कूटा में सुबह 5 से 8, दोपहर 12 से 1 और शाम 4.30 से 6.30 बजे तक कटौती रहेगी। बाक्स----

ग्रुप बी फीडर्स में

कठुआ-1 जंगलोट सिविल, भागथली, जंगलोट-2, चन्नग्रां और कठुआ-5 में सुबह 8से 10 और दोपहर 2 से 4 बजे तक कटौती रहेगी।ग्रुप बी के फीडर्स में ग्रामीण क्षेत्र में ऐरवां-जरमाल, जराई, किड़ियां गंडयाल, थैं, बरवाल, बुद्धि, जखबड़-2 ननन, सैदपुर,भड्डू, चनेरा, बिलावर,, रायपुर,डीडी, मशेड़ी,मल्हार, मनवाल, गुढ़ा,लुडेरा, महानपुर, समान, जंदरोटा, सांधर, माश्का

,डुग्गन, भंडार, कटली, चकड़ा, मढ़ीन, कोटपुन्नू, कटल गुजरां, सैडा, सुराड़ा में सुबह 8 से 11 बजे और दोपहर 1 से 2 बजे और 6.30 बजे से 8.30 बजे तक कटौती रहेगी। इसी तरह हीरानगर-1 और छन्नी रिसीविग स्टेशन पर ज्यादा ओवरलोड की वजह से भी कटौती को अलग अलग क्षेत्र में तीन ग्रुपों में बांटकर कटौती की जाएगी, जिसका शेडयूल इस तरह से है:-ग्रुप ए ग्रामीण क्षेत्र के कूटा, चंदवां और जांडी फीडर में सुबह 6 से 7, 9 से 10 ,12 से 1 ,3 से 4,6 से 7 , 9 से 10 बजे तक रोज कटौती की जाएगी। ग्रुप बी में डिगा अंब,हीरानगर और छन्नी फीडर में सुबह 7 से 8, 10 से 11, 1 से 2, 4 से 5, 7 से 8 और 10 से 11 बजे तक कटौती रहेगी। ग्रुप सी ग्रामीण क्षेत्र में चड़वाल, दियालाचक और राजबाग फीडर में सुबह 8 से 9, 11 से 12, 2 से 3, 5 से 6 और 8 से 9 बजे तक कटौती रहेगी। बाक्स----

बिजली से संबधित शिकायतों को दर्ज कराने के लिए कार्यकारी अभियंता कठुआ ने विभिन्न डिवीजनों के मोबाइल नंबर जारी किए हैं,जिसे पर संबधित डिवीजन के स्थानीय अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

कठुआ- 9622142533

हीरानगर-6006081326

बिलावर-7889359578

बसोहली-8082348686

रामकोट-9149907426

chat bot
आपका साथी