बसोहली व बिलावर के साथ किया जा रहा भेदभाव

संवाद सहयोगी बसोहली कस्बे में कांग्रेस पार्टी की बैठक हुई जिसमें पूर्व विधायक एवं मंत्री

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 12:58 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:19 AM (IST)
बसोहली व बिलावर के साथ किया जा रहा भेदभाव
बसोहली व बिलावर के साथ किया जा रहा भेदभाव

संवाद सहयोगी, बसोहली: कस्बे में कांग्रेस पार्टी की बैठक हुई, जिसमें पूर्व विधायक एवं मंत्री डाक्टर मनोहर लाल शर्मा, देवेंद्र सिंह बिंदू ने केंद्र सरकार एवं उप राज्यपाल प्रशासन पर बसोहली व बिलावर के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि एक साल केंद्र प्रशासित प्रदेश बने हुए हो गया, मगर कोई विकास का कार्य नहीं दिखाई दिया। उल्टा लोगों की समस्याएं बढ़ने लगी। बसोहली क्षेत्र में विकास के लिए कोई भी बड़ा प्रोजेक्ट नहीं आया। रोजगारों से रोजगार छीना गया, मजदूरों से मजदूरी छीनी जा रही है, कोविड 19 के चलते सरकार के पास कोई भी ठोस योजना नहीं है, जिससे गरीब तबका जी सके। इस समय ऐसी हालत है कि लोगों को पानी व बिजली भी पूरी नहीं मिल रही है। गांव-गांव के हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं, जिसे ठीक करने के लिए कोई विभाग काम नहीं कर रहा है। उन्होंने बसोहली को अलग और बिलावर को अलग जिला बनाने की मांग की।

इस अवसर पर अनिल कुमार, पवन कुमार सरपंच कर्णवाड़ा, पवन सिंह, प्रमोद सिंह, कुलदीप सिंह, विशाल कुमार, म्यूनिसिपल कमेटी के उप प्रधान अभिनव राजदान, राज सिंह, महेश चंद्र, राजेंद्र सिंह, संजू सरपंच माड़ा पट्टी, संजय राजदान आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी