धमलाड़ में शिविर लगाकर आयुर्वेदिक दवाई की वितरित

संवाद सहयोगी बसोहली महानपुर के गांव धमलाड़ में आयुष विभाग के निर्देशक डॉ. मोहन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 01:20 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:15 AM (IST)
धमलाड़ में शिविर लगाकर आयुर्वेदिक दवाई की वितरित
धमलाड़ में शिविर लगाकर आयुर्वेदिक दवाई की वितरित

संवाद सहयोगी, बसोहली : महानपुर के गांव धमलाड़ में आयुष विभाग के निर्देशक डॉ. मोहन सिंह तथा कठुआ जिला सहायक डॉ. विक्रम सिंह के दिशा निर्देश पर आयुष चिकित्सक डॉ. कनिका व डॉ. अंचल सिंह द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि हेतु हाई स्कूल में औषधि वितरण के लिए कैंप आयोजित किया गया।

इस अवसर पर महानपुर के बीडीसी चेयरमैन राज सिंह उपस्थित रहे। इन सब की सहभागिता से कैंप को सफल बनाया गया। स्थानीय लोगों में अमृतारिष्ट, अगस्तयं, हरितकी, अश्वगंधा बटी आदि औषधियां वितरित की गई। सामान्य दिनचर्या के महत्व को प्रकाशित करते हुए कर्ण, शिरपाद आसन आदि का महत्व समझाया। घर से बाहर निकलने से पूर्व नासा में तिल का तेल लगाकर निकलें, भोजनापरांत वज्रासन करने की सलाह दी। नित्य व्यायाम करने को कहा गया। इस अवसर पर आयुष विभाग की एनओ मीनाक्षी ने दवाइयों के वितरण में सहायता की। इस अवसर पर 450 के करीब लोगों ने इस शिविर के आयोजन से लाभ उठाया और आगे भी ऐसे शिविर लगाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी