आश्वासन मिलने के बाद पंचों का आंदोलन स्थगित

संवाद सहयोगी हीरानगर बीडीसी चेयरमैन तथा प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद सरपंच को निलं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 11:58 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 11:58 PM (IST)
आश्वासन मिलने के बाद पंचों का आंदोलन स्थगित
आश्वासन मिलने के बाद पंचों का आंदोलन स्थगित

संवाद सहयोगी, हीरानगर : बीडीसी चेयरमैन तथा प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद सरपंच को निलंबित करने की माग को लेकर छह दिनों से आमरण अनशन पर बैठे पंचों ने अगले 15 दिनों के लिए आंदोलन स्थगित कर दी है।

बीडीसी चेयरमैन रामलाल कालिया की अध्यक्षता में शनिवार को दोबारा बैठक हुई, जिसमें एसडीएम राकेश कुमार, एसडीपीओ चडवाल सचित महाजन, एसएचओ अनिल शर्मा ने पथवाल पंचायत के सरपंच तथा पंचों को आमने-सामने बैठाकर उनकी बात सुनीं। पंचों ने कहा कि सरपंच उन्हें विश्वास में नहीं लेते, जिस कारण उन्हें मजबूरन उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा है। चेयरमैन को कारवाही कर पहले उसे निलंबित कर विकास कार्यो की जाच करवानी चाहिए। वहीं सरपंच काका राम का कहना है कि उन्होंने जो भी विकास करवाया है पंचों को विश्वास में लेकर किया है, लेकिन पंच सहमत नहीं हुए। वहीं चेयरमैन रामलाल कालिया व अन्य अधिकारियों ने कहा कि सरपंच के खिलाफ कारवाही करने के लिए उस पर लगाए गए आरोपों की जाच करना जरूरी है, जिसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है, उसे 15दिन के अंदर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि पंचों को रिपोर्ट आने तक इंतजार करना चाहिए और सरपंच को भी उस पर लगाए गए आरोपों का जवाब देना चाहिए। जब तक जाच पूरी नहीं होती सरपंच कोई विकास कार्य नहीं करवाएगा। आश्वासन मिलने तक दोनों पक्ष सहमत हो गए और चेयरमैन रामलाल कालिया ने पंच सुरेश कुमार को जूस पिला कर आमरण-अनशन स्थगित करवाया। सुरेश कुमार का कहना है कि जाच रिपोर्ट आने तक वे आमरण-अनशन स्थगित कर रहे हैं। उसके बाद भी कारवाही नहीं हुई तो संघर्ष शुरू कर देंगे। इस मौके पर आईडीपी के नेता आई डी खजुरिया, नेकां नेता भारती शर्मा, रामलाल शर्मा, लाल सिंह, अश्विनी कुमार, मंजू देवी, सुरिष्टा देवी, नीरज कुमार, भारत भूषण आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी