राज्यपाल के सलाहकार को किसानों की समस्याएं बताई

संवाद सहयोगी, चड़वाल : जम्मू कश्मीर किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष जयदेव सिंह के नेतृत्व में किसानों क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 06:55 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 06:55 PM (IST)
राज्यपाल के सलाहकार को किसानों की समस्याएं बताई
राज्यपाल के सलाहकार को किसानों की समस्याएं बताई

संवाद सहयोगी, चड़वाल : जम्मू कश्मीर किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष जयदेव सिंह के नेतृत्व में किसानों का एक शिष्टमंडल राज्यपाल के सलाहकार खुर्शीद अहमद गनई से मिला और उन्हें क्षेत्र के किसानों व सीमांत लोगों की समस्याओं से अवगत करवाया। समिति के अध्यक्ष जसदेव सिंह ने राज्यपाल के सलाहकार को किसानों की समस्याओं से अवगत करवाते हुए कहा कि कठुआ हीरानगर साबा आदि क्षेत्रों की जमीनें गन्ने की खेती के लिए काफी बेहतर है। अगर सरकार इन क्षेत्रों में शूगर मिल लगाए तो किसानों की आमदनी में बढ़ावा हो सकता। प्रतिनिधिमंडल द्वारा कंडी क्षेत्र में बहने वालों पर छोटे-छोटे चैक डैम बनाकर बारिश के पानी को सिंचाई के लिए इस्तेमाल करने की माग भी उठाई। उन्होंने एलओसी को पिछड़े क्षेत्र का दर्जा देकर यहां रहने वाले लोगों को सुविधाएं तथा राजस्व विभाग के पुराने रिकार्डो के उचित रखरखाव की व्यवस्था करवाने की माग करते हुए कहा कि उचित प्रबंध न होने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिष्टमंडल में दर्शन लाल, तीर्थ राम शर्मा, दीवान सिंह अर्जन सिंह, कमल कुमार आदि भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी