पुलिस के व्यवहार को अभाविप ने बर्बरता पूर्ण बता किया प्रदर्शन

जागरण संवादाता, कठुआ : पुलवामा में हुई आतंकी घटना के बाद राज्य में बने हालात से निपटने में लगी जम्म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 09:38 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 09:38 PM (IST)
पुलिस के व्यवहार को अभाविप ने बर्बरता पूर्ण बता किया प्रदर्शन
पुलिस के व्यवहार को अभाविप ने बर्बरता पूर्ण बता किया प्रदर्शन

जागरण संवादाता, कठुआ : पुलवामा में हुई आतंकी घटना के बाद राज्य में बने हालात से निपटने में लगी जम्मू कश्मीर पुलिस के व्यवहार को अभाविप ने बर्बरता पूर्ण बताया है। रविवार को शहर के शहीदी चौक में प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता मयंक बगोत्रा ने कहा कि पुलवामा में हुई आतंकी घटना से पूरा देश आहत है और लोग इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार को जम्मू के जानीपुर क्षेत्र में हालात बिगड़ने के बाद मौके पर सेना पहुंची थी जहां तैनात पुलिस कर्मियों ने उनका सहयोग करने पहुंचे सेना के जवानों का स्वागत करने के बजाय वहां एक सैनिक के साथ ही मारपीट करना शुरू कर दी है। हद तो तब हो गई जब इस बारे में उससे बात की गई तो उसका जवाब था कि उसने सेना के जवान को ही नहीं पहचाना। बगोत्रा ने राज्य पुलिस प्रमुख से ऐसा कृत्य करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की।

chat bot
आपका साथी