पांच वर्ष बाद भी ट्यूबवेल नहीं हुआ चालू, किसान निराश

संवाद सहयोगी हीरानगर किसानों की आमदनी दुगनी करने के उद्देश्य से सरकार की तरफ से अनेक योजना

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 11:14 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 11:14 PM (IST)
पांच वर्ष बाद भी ट्यूबवेल नहीं हुआ चालू, किसान निराश
पांच वर्ष बाद भी ट्यूबवेल नहीं हुआ चालू, किसान निराश

संवाद सहयोगी, हीरानगर: किसानों की आमदनी दुगनी करने के उद्देश्य से सरकार की तरफ से अनेक योजनाएं शुरू की गई है, इसका प्रचार प्रसार भी खूब किया जा रहा है, इस पर लाखों रुपये भी खर्च हो रहे हैं, लेकिन किसानों को इसका लाभ नहीं हो पा रहा।

जानकारी अनुसार हीरानगर सेक्टर में रावी तवी सिंचाई नहर का पानी नहीं पहुंचता था, वहा संबंधित विभाग ने पूर्व नेकां काग्रेस सरकार के समय कडियाला चक, चंगा, करोल माथरिया, सपालमा, बोबिया आदि गावों में एक दर्जन के करीब ट्यूबवेल लगाए थे, जिनसे अभी तक सिंचाई नहीं हो सकी। इन ट्यूबवेलों तक बिजली भी पहुंच चुकी है और मशीनरी भी लगी है लेकिन सिंचाई शुरू नहीं हुई। किसान मनोहर लाल, रमेश चंद्र, तिलक राज, चरण दास, मदनलाल, राज कुमार का कहना है कि जब सरकार ने ट्यूबवेल लगाने पर लाखों रुपये खर्च किए हैं तो इसका लाभ किसानों को भी मिलना चाहिए। संबंधित विभाग ने ट्यूबवेल लगा कर खानापूíत कर दी है। इसका किसानों को कोई लाभ नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि इस समय गेहूं की बिजाई का समय निकल रहा है। खेतों में नमी नहीं होने की वजह से बिजाई नहीं हो रही। अगर जल्द बारिश नहीं हुई तो काफी परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि बैक टू विलेज के दौरान भी माग कर चुके हैं, फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस संबंध में एसडीएम हीरानगर राकेश कुमार का कहना है कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों से पता लगाएंगे कि अभी तक ट्यूबवेल क्यों शुरू नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी