स्कालरशिप पाना ग्रामीण बच्चों के लिए बनी चुनौती

संवाद सहयोगी बसोहली स्कालरशिप के लिए जरूरी कागज बनाना ग्रामीण बच्चों के लिए चुनौती बनी हुई है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 11:17 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 11:17 PM (IST)
स्कालरशिप पाना ग्रामीण बच्चों के लिए बनी चुनौती
स्कालरशिप पाना ग्रामीण बच्चों के लिए बनी चुनौती

संवाद सहयोगी, बसोहली: स्कालरशिप के लिए जरूरी कागज बनाना ग्रामीण बच्चों के लिए चुनौती बनी हुई है, रोजाना ग्रामीण क्षेत्र से सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने के लिए आने वाले स्कूली छात्र बसोहली तहसील कार्यालय में आधार कार्ड बनाने के लिए आ रहे हैं, जिससे तहसील कार्यालय में रोजाना भीड़ लग रही है। छोटे-छाटे बच्चे अपने अभिभावकों संग कभी फोटो स्टेट की दुकान पर तो कभी तहसीलदार कार्यालय में बनाए गए आधार कार्ड बनाने वाले काउंटर पर खड़े होते हैं। वहा पर अपनी कागजी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अपनी बारी का इंतजार करते हैं। पिछले एक सप्ताह से ऐसा मंजर रोजाना दिख रहा है। वहीं फोटो स्टेट की दुकानों पर भी इनके कागजी कार्रवाई पूरी करने के चक्कर में काम बड़ा है। ज्ञात रहे कि उप जिला प्रशासन ने हर उस स्कूली बच्चे को स्कालरशिप देने के लिए निर्देश दिए हैं जो इसके हकदार हैं और कोई भी छात्र स्कालरशिप जैसी सुविधा से वंचित ना रहे, इसके लिए अभिभावक अपनी ओर से आधार कार्ड बनाने और अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने में लगे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी