प्रधानमंत्री सड़क योजना की भेंट चढ़ा द्रमण गांव का एक स्कूल

संवाद सहयोगी बसोहली गांव के विकास के लिए बनाई जा रही सड़क अब गांव के सर्वनाश का कार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 12:32 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:19 AM (IST)
प्रधानमंत्री सड़क योजना की भेंट चढ़ा द्रमण गांव का एक स्कूल
प्रधानमंत्री सड़क योजना की भेंट चढ़ा द्रमण गांव का एक स्कूल

संवाद सहयोगी, बसोहली: गांव के विकास के लिए बनाई जा रही सड़क अब गांव के सर्वनाश का कारण बनती जा रही है। गांव की सड़क बनाने में लोगों की एक ना सुनने का नतीजा है कि इस सड़क से पहले सिंचाई के लिए कूल, पेयजल की पाइपलाइन, आस्था का केंद्र बोड़ी मंदिर को नुकसान पहुंचा। अब स्कूल की बिल्डिंग एवं जल शक्ति विभाग के हौज को भी नुकसान पहुंचने लगा है।

दरअसल, बात की जा रही है पूंड ब्लाक के द्रमा गांव की, जहां पर सड़क का काम विवादों में है। स्थानीय निवासियों ने पीएमजीएसवाई पर आरोप लगाया कि उन्होंने लोगों की एक नहीं सुनी और अपनी मनमर्जी को थोपते रहे। गांव की सड़क के निर्माण के चलते स्थानीय निवासियों ने विभाग से गुहार लगाई कि जब भी बरसात होगी स्कूल में मलबा जाएगा और हुआ भी यही, इस समय स्कूल का मैदान मलबे के ढेर में तब्दील हो गया है, स्कूल की बिल्डिंग के अंदर पीछे से खिड़कियों को तोड़कर मलबा अंदर आ रहा है। उन्होंने बताया कि हैरानी की बात है कि स्कूल को नुकसान हो रहा है और शिक्षा विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने पीएमजीएसवाई विभाग से गुहार लगाई कि स्कूल के पास सड़क के नीचे सुरक्षा दीवार बनाई जाए ताकि स्कूल की बिल्डिंग बच जाए।

chat bot
आपका साथी