बरोटा में 542 लोगों को विभिन्न प्रमाण पत्र बांटे

संवाद सहयोगी रामकोट तहसील के दूरदराज गाव में प्रमाण पत्र वितरित करने का सिलसिले को जारी रखते

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 12:49 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 12:49 AM (IST)
बरोटा में 542 लोगों को विभिन्न प्रमाण पत्र बांटे
बरोटा में 542 लोगों को विभिन्न प्रमाण पत्र बांटे

संवाद सहयोगी, रामकोट: तहसील के दूरदराज गाव में प्रमाण पत्र वितरित करने का सिलसिले को जारी रखते हुए वीरवार को तहसीलदार बंसी लाल शर्मा ने बीडीसी चेयरमैन अभय खजुरिया की उपस्थिति में 542 लोगों को प्रमाण पत्र वितरित किए। बरोटा पंचायत के हाई स्कूल में लगाए गए शिविर में 450 लोगों को डोमिसाइल प्रमाण पत्र, 80 को आय प्रमाण पत्र, 12 को जाति प्रमाण पत्र और 10 लोगों को जमीनी दस्तावेज वितरित किए। तहसीलदार ने बताया कि बरोटा गाव तहसील कार्यालय से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित होने के कारण लोगों को कार्यालय तक पहुंचने के लिए समय और पैसा दोनों की बर्बादी होती है। इस कारण लोगों को गाव में ही प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए काफी उत्साह दिख रहा है। तहसील भर में अब तक वितरित किए गए प्रमाण पत्रों की संख्या 18 हजार के करीब पहुंच गई है। अभी यह सिलसिला कुछ दिन और जारी रहेगा, ताकि दूरदराज के लोगों को प्रमाण पत्र और दूसरे दस्तावेज हासिल करने में सुविधा मिल सके। इस मौके पर नायब तहसीलदार रमन शर्मा, सरपंच बरोटा चंचला देवी, सरपंच ठेंठू नीलम कुमारी, हेड मास्टर दर्शन कुमार, पूर्व सरपंच रमेश सपोलिया आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी