आठवें चरण की तीन ब्लॉकों की 52 पंचायतों में नामांकन भरने का काम पूरा

जागरण संवाददाता, कठुआ : जिले में आठवें और आखिरी चरण के तहत बरनोटी, महानपुर एवं धार महानपुर में 8 दिस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 09:04 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 09:04 PM (IST)
आठवें चरण की तीन ब्लॉकों की 52 पंचायतों में नामांकन भरने का काम पूरा
आठवें चरण की तीन ब्लॉकों की 52 पंचायतों में नामांकन भरने का काम पूरा

जागरण संवाददाता, कठुआ : जिले में आठवें और आखिरी चरण के तहत बरनोटी, महानपुर एवं धार महानपुर में 8 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए जारी नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया का कार्य सोमवार संपन्न हो गया। इन तीनों ब्लॉकों में कुल 962 उम्मीदवारों ने पंच के लिए नामांकन पत्र भरे हैं। जिसमें 310 महिलाएं और 652 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं। तीनों ब्लॉकों में सरपंच के लिए 243 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं। जिसमें 87 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

बरनोटी ब्लॉक में पंच के लिए सबसे ज्यादा 31 पंचायतों के लिए 620 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे हैं। जिसमें 206 महिला उम्मीदवार हैं। ब्लॉक में कुल 229 पंच वार्ड हैं।

जब कि इसी ब्लॉक में सरपंच के लिए 155 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं। जिसमें 56 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

महानपुर ब्लॉक में पंच के 245 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं। जिसमे 77 महिला उम्मीदवार हैं। पंच के लिए इस ब्लॉक में कुल 111 वार्ड हैं। ब्लॉक में 15 पंचायतों में सरपंच के लिए 66 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं। जिसमें 25 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

उधर जिला के सबसे छोटे 6 पंचायतों वाले धार महानपुर ब्लॉक में पंच के लिए कुल 97 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं। जिसमें 27 महिला उम्मीदवार हैं। इस ब्लॉक में पंच के 44 वार्ड हैं।

ब्लॉक में सरपंच के लिए 22 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं। जिसमें 6 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। तीनों ब्लॉकों में कुल 52 पंचायतें हैं। अब भरे गए नामांकन पत्रों की दो दिन तक जांच होगी। उसके बाद कोई उम्मीदवार नाम वापस लेना चाहेगा तो भी ले सकता है।

chat bot
आपका साथी