पटौदी में 250 मरीजों की हुई जांच

संवाद सहयोगी, बिलावर : सदरोता विकास मंच द्वारा पटौदी पंचायत में लगाए गया तीन दिवसीय चिकित्सा जाच शिव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Jul 2018 07:35 PM (IST) Updated:Thu, 05 Jul 2018 07:35 PM (IST)
पटौदी में 250 मरीजों की हुई जांच
पटौदी में 250 मरीजों की हुई जांच

संवाद सहयोगी, बिलावर : सदरोता विकास मंच द्वारा पटौदी पंचायत में लगाए गया तीन दिवसीय चिकित्सा जाच शिविर समाप्त हो गया। इसमें 250 मरीजों के स्वास्थ्य की जाच के साथ-साथ फ्री दवाईया भी दी गई। यहा मेडिकल कैंप के अंतिम दिन पूर्व सरपंच चमन लाल ने मेडिकल कैंप में पठानकोट से आए विषेशज्ञ डॉक्टरों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि डुग्गन ब्लॉक के अति पिछड़े क्षेत्र पटौदी में आज भी स्वास्थ्य सुविधाओं को घोर अभाव है। यहा के लोग काफी पिछड़ी जिंदगी जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल कैंप का लोगों को काफी लाभ पहुंचा है। खासकर हड्डियों के रोगियों को जिन्हें जाच के लिए भी पठानकोट या अमृतसर जाना पड़ता था। कैंप में डॉक्टरों ने मरीजों की फ्री जाच की। इसमें फिजिशियन डॉ. सौरभ महाजन और आर्थो सर्जन मनीश महाजन ने 250 रोगियों की जाच की।

chat bot
आपका साथी