20 मार्च को किशनपुर पंचायत के सरपंच की दोबारा से होगी मतगणना

संवाद सहयोगी, बिलावर : पंचायत चुनाव चौथे चरण के बिलावर ब्लॉक की किशनपुर पंचायात में 27 नवंबर को हुए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 08:23 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 08:23 PM (IST)
20 मार्च को किशनपुर पंचायत के सरपंच की दोबारा से होगी मतगणना
20 मार्च को किशनपुर पंचायत के सरपंच की दोबारा से होगी मतगणना

संवाद सहयोगी, बिलावर : पंचायत चुनाव चौथे चरण के बिलावर ब्लॉक की किशनपुर पंचायात में 27 नवंबर को हुए मतदाना और मतगणना पर असंतोष जताते हुए एक वोट से पराजित हुई आशा गुप्ता ने फ‌र्स्ट अपीलिंग अथॉरिटी एडीसी बिलावर के समक्ष दोबारा मतगणना करने की अपील पर वीरवार को ब्लॉक कार्यालय में सरपंच के वोटों की दोबारा मतगणना रखी गई थी। लेकिन चुनावों में विजेता रही काता देवी के दोबारा मतगणना में शामिल न होने पर वीरवार को कमेटी ने मतगणना को स्थगित कर दिया।

किशनपुर पंचायत के सरपंच चुनाव की मतगणना को दोबारा से करने की अपील को लेकर एडीसी बिलावर जोगिंद्र सिंह राय द्वारा मतगणना करने केलिए टीम के सदस्यों बीडीओ बिलावर सतीश कुमार शर्मा, सीडीपीओ बिलावर पुलकित दत्ता, बीवीओ बिलावर डॉ. जुगल किशोर गुप्ता व अन्य सदस्यों के साथ बीडीओ बिलावर कार्यालय पहुंचे हुए थे। यहा दोबारा वोटों की गिनती करवाने की अपील करने वाली याचिकाकर्ता आशा गुप्ता पहुंची हुई थी। लेकिन सरपंच की विजेता उम्मीदवार काता देवी दोबारा मतगणना में नहीं पहुंची। इस पर टीम ने फैसला लिया की 20 मार्च को अब अगली सुनवाई के दौरान मतगणना के लिए दिन सुनिश्चित किया गया। इसमें दोनों पार्टियों को दोबारा से पेश होने के लिए कहा गया हैं आपकों बताते चले कि किशनपुर पंचायत में काता देवी एक वोट से सरपंच चुनाव में विजेता रही थी। इनसे पराजित हुई आशा गुप्ता ने वोटों की गिनती में असंतोष जताते हुए दोबारा से वोटों की गिनती करवाने की अपील फ‌र्स्ट अपीलिंग अथॉरिटी एडीसी बिलावर के पास दायर की हुई थी।

chat bot
आपका साथी