बाढ़ में फंसे 18 लोगों की जान बचाई

कठुआ : जिला के विभिन्न हिस्सों में विशेष कर कमजोर बिंदुओं में फंसे लोगों को बचाने और किसी भ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 12:15 AM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 12:15 AM (IST)
बाढ़ में फंसे 18 लोगों की जान बचाई
बाढ़ में फंसे 18 लोगों की जान बचाई

कठुआ : जिला के विभिन्न हिस्सों में विशेष कर कमजोर बिंदुओं में फंसे लोगों को बचाने और किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए पुलिस ने बचाव अभियान शुरू किया है। पुलिस और एसडीआरएफ ने अब तक 18 लोगों की जानें बचाई हैं। एक सिद्दी के परिवार के सदस्यों को नागरी क्षेत्र में उज्ज नदी से बचाया और एक व्यक्ति मोहम्मद शरीफ एसओ नूर अहमद को चबबे चक क्षेत्र में उज्ज नदी से बचाया गया। इसके अलावा जाखोल क्षेत्र में बाढ़ में फंसे 10 लोगों व 200 मवेशियों को बचाया। बिलावर में छह बच्चों सहित 10 कीमती जानों को बचाया। कठुआ पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है। पुलिस टीमों को कमजोर बिंदुओं पर तैनात किया गया है।

---------------

कठुआ पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए

खराब मौसम और बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने और राहत प्रदान करने के लिए कठुआ पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं

पीसीआर कठुआ, 9858034100, 01922-234311

एसएचओ 01922-234310, एसएचओ हीरानगर-01922-274222, एसएचओ लखनपुर -01922-285028

एसएचओ बसोहल-01922-251205

-----------

chat bot
आपका साथी