456 वाहनों से 1337 लोग पहुंचे लखनपुर

जागरण संवाददाता कठुआ अनलॉक-2 अन्य राज्यों में फंसे जम्मू कश्मीर के लोगों के लौटने के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 01:02 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 01:02 AM (IST)
456 वाहनों से 1337 लोग पहुंचे लखनपुर
456 वाहनों से 1337 लोग पहुंचे लखनपुर

जागरण संवाददाता, कठुआ :

अनलॉक-2 अन्य राज्यों में फंसे जम्मू कश्मीर के लोगों के लौटने के क्रम में संख्या अब बढ़ रही है। शुक्रवार को 456 वाहनों से 1337 लोग अन्य राज्यों से प्रदेश में लौटे हैं। यह वीरवार रात 8 बजे से रविवार रात 8 बजे तक 24 घंटे में 10 बसों और 446 हल्के वाहनों से सवार होकर विभिन्न राज्यों से लखनपुर पहुंचे। इनमें दिल्ली, पंजाब, यूपी, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड आदि राज्यों से आए लोग शामिल हैं। जिनकी लखनपुर में स्वास्थ्य विभाग ने स्क्रीनिग कराने के बाद उनमें शामिल कठुआ जिला सहित अन्य कुछ और लोगों का कोरोना टेस्ट के लिए वहां बने सेंटर में सेंपल लिया। उसके बाद सभी को पहले सांबा के विजयपुर में ठंडी खूई में भेजा गया, जहां से उन्हें गृह जिलों में भेजा जाएगा। लौटे जम्मू कश्मीर के लोगों में कठुआ जिला के 249, सांबा जिला के 102, राजौरी व पुंछ के 9, जम्मू जिला के 649, डोडा जिला के 32, ऊधमपुर के 47, रियासी के 11, कश्मीर संभाग के 207, रामबन के 31 लोग शामिल रहे।

इसी बीच जिला स्वास्थ्य विभाग अब जिला में कुल 35,930 लोगों का कोरोना टेस्ट के लिए सेंपल ले चुका है। जब कि जिला में शुक्रवार 636 लोगों के अलग-अलग जगह बनाए गए सेंटर में सेंपल लिए गए। जिला में अभी 985 लोग होम और 1043 प्रशासनिक क्वारंटाइन हैं।

chat bot
आपका साथी