थडा कल्याल में 110 लोगों को इम्युनिटी बढ़ाने की दवाइया बाटी

संवाद सहयोगी बिलावर कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने और वायरस से लड़ने के लिए प्रतिरोधक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 12:26 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 12:26 AM (IST)
थडा कल्याल में 110 लोगों को   इम्युनिटी बढ़ाने की दवाइया बाटी
थडा कल्याल में 110 लोगों को इम्युनिटी बढ़ाने की दवाइया बाटी

संवाद सहयोगी, बिलावर: कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने और वायरस से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष विभाग थडा कल्याल में शिविर लगाकर 110 लोगों को आयुर्वेदिक दवा भेंट की। आयुष विभाग द्वारा थडा कल्याल में आयुष विभाग के फार्मासिस्ट रवि शर्मा ने लोगों के स्वास्थ्य जाच के साथ-साथ इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवाइया भेंट की। उन्होंने कहा कि अगर इम्यून सिस्टम बेहतर काम कर रहा है तो कोरोना से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता और बेहतर होगी, इसलिए इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए दवाइया भेंट किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी