हीरानगर क्षेत्र में 100 फीसद टीकाकरण का लक्ष्य

संवाद सहयोगी हीरानगर उप मंडल में 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों को दो अक्टूबर गांधी जयंती तक कोरोन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 06:50 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 06:50 AM (IST)
हीरानगर क्षेत्र में 100 फीसद टीकाकरण का लक्ष्य
हीरानगर क्षेत्र में 100 फीसद टीकाकरण का लक्ष्य

संवाद सहयोगी, हीरानगर : उप मंडल में 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों को दो अक्टूबर गांधी जयंती तक कोरोना रोधी टीका लगाने का 100 फीसद लक्ष्य पूरा करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। अब अधिकारियों व कर्मचारियों की टीमें गावों में जाकर कर लोगों को टीका लगवाएंगी।

इसी सिलसिले में मंगलवार को एसडीएम राकेश शर्मा की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ बैठक में समीक्षा की गई। इसमें टीका लगाने को लेकर चर्चा की गई। एसडीएम ने कहा कि हीरानगर क्षेत्र में 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों को सौ फीसद वैक्सीन लग चुकी है। 18 प्लस के भी 90 फीसद लोग लगवा टीका चुके हैं, लेकिन इस आयु वर्ग के लोगों को भी 2 अक्टूबर तक 100 फीसद टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करना है। इसके लिए उप मंडल के तीनों ब्लाकों में दस टीमें गावों में जाकर बचे हुए लोगों में वैक्सीन लगाने का काम करेंगी। टीमों में नायब तहसीलदार, बीडीओ, डाक्टर अन्य विभागों के कर्मचारी शामिल होंगे। टीम के सदस्य लोगों को जागरूक कर वैक्सीन लगवाएंगे। टीमें गावों में जिन लोगों को वैक्सीन नहीं लगी है, उनकी पहचान कर सरपंच पंचों के सहयोग से उन्हें वैक्सीन लगवाएगी। ब्लाक मेडिकल आफिसर डा स्वामी शरण अंजल ने कहा कि 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों को दूसरी डोज लगाई जा रही है। जिन लोगों के 84 दिन पूरे हो गए हैं और उन्हें संदेश आया है, तो उन्हें भी तुरंत अपने नजदीकी केंद्र में जाकर वैक्सीन की दूसरी डोज लगवानी चाहिए। बैठक में तहसीलदार राहुल बसोतरा, तहसीलदार मढीन गुलशन कुमार, तहसीलदार डींगा अंब सुनील डोगरा, सीडीपीओ सुशील खजुरिया, बीडीओ हीरानगर अनुराधा ठाकुर, बीडीओ मढ़ीन राजेश कुमार, एसएचओ हीरानगर अनिल शर्मा आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी