बिश्नाह में बिना मास्क घूम रहे युवकों को किया जुर्माना

संवाद सहयोगी बिश्नाह डीएम के आदेश की अवहेलना करने वाले और बिना मास्क बाजार में घूमने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 09:03 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 09:03 AM (IST)
बिश्नाह में बिना मास्क घूम रहे युवकों को किया जुर्माना
बिश्नाह में बिना मास्क घूम रहे युवकों को किया जुर्माना

संवाद सहयोगी, बिश्नाह : डीएम के आदेश की अवहेलना करने वाले और बिना मास्क बाजार में घूमने वाले लोगों के खिलाफ औचक अभियान चलाते हुए लीगल एडीसी घनश्याम ने 25 लोगों को जुर्माना किया और जमकर फटकार लगाई। इस मौके पर तहसीलदार बिश्नाह सोहन लाल राणा, एसडीपीओ आरएसपुरा शब्बीर खान आदि मौजूद रहे।

अधिकारियों ने बेपरवाही बरतने वालों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि जाने-अनजाने में वे एक अपराध कर रहे हैं। बिना मास्क निकलकर अपनी जिदगी भी खतरे में डाल रहे हैं और दूसरों के लिए भी खतरे का कारण बन रहे हैं। इसलिए दंड के अधिकारी हैं। उन्होंने कई लोगों को सौ से दो सौ रुपये तक का जुर्माना किया। उन्होंने जुर्माना राशि रेड क्रॉस सोसायटी की पर्ची के रूप में काटा। उन्होंने लोगों को मास्क व सेनिटाइजर के इस्तेमाल के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बिश्नाह के दुकानदारों को भी आगाह किया कि बिना मास्क के किसी भी ग्राहक को दुकान के ऊपर नहीं चढ़ने दें। दुकान के बाहर सैनिटाइजर रखें। इसके अलावा भी कोविड-19 से बचने के कई तरह के नुस्खे अपनाएं। उनके साथ तहसीलदार बिश्नाह सोहनलाल राणा, एसडीपीओ शब्बीर खान, थाना प्रभारी ताहिर खान सहित कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी