Jammu Crime News: रामगढ़ के गांव स्वांखा में पेड़ के साथ फंदे से लटकता मिला युवक का शव

थाना रामगढ़ अंतर्गत गांव स्वांखा के साथ लगते खेतों में पेड़ के साथ युवक का शव लटकता मिलने से हर तरफ सनसनी फैल गई। फंदे से लटकते मिले युवक के शव की पहचान सन्नी कुमार उम्र 40 साल निवासी खोड़ पाउआं बिश्नाह के रूप में की गई है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 08:34 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 08:34 PM (IST)
Jammu Crime News: रामगढ़ के गांव स्वांखा में पेड़ के साथ फंदे से लटकता मिला युवक का शव
गांव स्वांखा के साथ लगते खेतों में पेड़ के साथ युवक का शव लटकता मिलने से सनसनी फैल गई।

रामगढ़, संवााद सहयोगी। थाना रामगढ़ अंतर्गत गांव स्वांखा के साथ लगते खेतों में पेड़ के साथ युवक का शव लटकता मिलने से हर तरफ सनसनी फैल गई। फंदे से लटकते मिले युवक के शव की पहचान सन्नी कुमार पुत्र स्व. मेला राम उम्र 40 साल निवासी खोड़ पाउआं बिश्नाह के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार, बुुधवार सुबह अपने खेतों की तरफ जाने वाले कुछ लोगों ने युवक का शव पेड़ के साथ फंदे से लटकता देखा। उन्होंने इस बात की सूचना तुरंत स्वांखा पुलिस चौकी को दी। पुलिस चौकी अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी रामगढ़ को मामले की जानकारी दी और बाद में मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों की मौजूदगी में शव को फंदे से उतार पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी रामगढ़ पहुंचाया गया। वहीं मृतक के परिजनों को भी इस हादसे की सूचना दी गई और वह भी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि मृतक सन्नी कुमार अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ नेशनल हाइवे 17वें मील क्षेत्र में किसी किराये के मकान में रहता था। उसका बड़ा भाई बलदेव भी इसी क्षेत्र में किराये के मकान में कुछ दूरी पर किराये के मकान में रहता है। मृतक की माता कौशल्या देवी द्वारा दिए गए बयान में उन्होंने बताया कि उनका पिछले कुछ दिनों से सन्नी के साथ कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था।

मंगलवार के दिन सन्नी की कुशलता का पता लगाने वह अपने बडे बेटे बलदेव के घर भी आई थी। लेकिन बुधवार सुबह सन्नी का शव उसके ससुराल गांव के खेतों में फंदे के साथ लटकता पाया गया। मृतक की माता के अनुसार उसके बेटे सन्नी ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसे मारकर फंदे से लटकाया गया है। उन्होंने उसके गांव स्वांखा ससुराल पक्ष उसे मारने का आरोप लगाया और पुलिस से इस मामले की पूरी तह तक जाकर जांच करने की अपील की। उधर पुलिस ने थाना रामगढ़ में आइपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर अपनी जांच आरंभ कर दी है। एसडीपीओ विजयपुर लव करन के अनुसार मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के सही कारणों का खुलासा होगा और उसके बाद ही मामले को उचित दिशा की तरफ बढाकर आगे की कार्रवाई की जा सकती है। 

chat bot
आपका साथी