श्रमिक की हत्या केस में आरोपित महिला के दूसरे बेटे की तलाश

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : छत्तीसगढ़ निवासी श्रमिक राज कुमार की हत्या के मामले में गिरफ्तार मि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 May 2018 10:04 PM (IST) Updated:Sun, 13 May 2018 10:04 PM (IST)
श्रमिक की हत्या केस में आरोपित 
महिला के दूसरे बेटे की तलाश
श्रमिक की हत्या केस में आरोपित महिला के दूसरे बेटे की तलाश

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : छत्तीसगढ़ निवासी श्रमिक राज कुमार की हत्या के मामले में गिरफ्तार महिला चंपा देवी के दूसरे बेटे शुभम की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस ने चंपा के बड़े बेटे अर्जुन को पहले ही पूछताछ के लिए हिरासत में ले रखा है, जबकि पुलिस को पता चला है कि श्रमिक की हत्या से लेकर उसे दफनाने तक आरोपी महिला के दोनों बेटों के अलावा दो अन्य युवक भी शामिल थे। शनिवार को पुलिस ने राज कुमार के शव को रामगढ़ के गांव तरी¨डया स्थित श्मशान घाट से जमीन से निकाला था, जिसे आरोपितों ने वहां दफना दिया था। 35 वर्षीय श्रमिक राज कुमार पुत्र इश्वर दास निवासी छत्तीसगढ़, वर्तमान बड़ी-ब्राह्माणा में रह रहा था। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट आठ मई को पुलिस में दर्ज करवाई गई थी।

मामले की जांच कर रही पुलिस को आशंका है कि श्रमिक की हत्या में महिला और उसके बेटों का हाथ है। हिरासत में लिए गए मां-बेटे ने शव को ठिकाने लगाने का जुर्म कुबूला कर लिया है। पुलिस अब इस मामले में फरार महिला के दूसरे बेटे व दो अन्य युवकों की तलाश में दबिश दे रही है। उनके दबोचे जाने के बाद ही पुलिस हत्या के इस सनसनीखेज मामले से पर्दा उठा सकती है। एसएसपी सांबा अनिल मंगोत्रा के अनुसार, पुलिस निर्णायक मोड़ पर पहुंच रही है। अगले चौबीस घंटों तक इस मामले के पूरी तरह से सुलझ जाने की उम्मीद है। मृतक के परिजनों से संपर्क हो चुका है और उनके जम्मू पहुंचने के बाद शव उनके हवाले कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी