खंभे पर काम करते समय करंट लगने से श्रमिक की मौत

जम्मू शहर से सटे पौनीचक्क इलाके में बुधवार को एक श्रमिक की बिजली के खंभे से गिरने से

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 12:41 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 01:46 AM (IST)
खंभे पर काम करते समय करंट लगने से श्रमिक की मौत
खंभे पर काम करते समय करंट लगने से श्रमिक की मौत

जम्मू: शहर से सटे पौनीचक्क इलाके में बुधवार को एक श्रमिक की बिजली के खंभे से गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान देगलाल महतो पुत्र सुकर महतो निवासी झारखंड के रूप में हुई है, जो मौजूदा समय कैनाल रोड इलाके में रह रहा था। देगलाल बिजली विभाग के साथ काम में लगा हुआ था। वह खंभे पर चढ़कर मरम्मत कार्य कर रहा था, जब उसे करंट लगा। करंट लगते ही वह नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मौके से जेईई ने जीएमसी अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया। उधर, इस हादसे के पेश आने के बाद पौनीचक्क पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

chat bot
आपका साथी